Delhi News: रोबोटों की भिड़ंत देख दर्शक हुए उत्साहित, फाइनल आज

फोटो------नोएडा इंडोर स्टेडियम में तीसरे दिन 2200 से अधिक प्रतिभागी रोबोट मशीनों के साथ मैदान पर उतरे-मशीनों ने कुश्ती, फुटबॉल, हॉकी समेत करीब 15 तरह की प्रतियोगिताओं में लिया हिस्सामाई सिटी रिपोर्टरनोएडा। शहर के सेक्टर-21ए स्थित नोएडा इंडोर स्टेडियम में चल रहे टेक्नोजियन वर्ल्ड कप 9.0 के तीसरे दिन सुपर हाइटेक और दमदार रोबोट की भिड़ंत हुई। इस दौरान दर्शक खड़े होकर ताली बजाते और टीमों के लिए नारे लगाते नजर आए। मंगलवार को फाइनल टीमों के बीच मुकाबला होगा। नोएडा इंडोर स्टेडियम में तीसरे दिन 2200 से अधिक प्रतिभागी अपने दमदार रोबोट मशीनों के साथ मैदान पर उतरे। इसके अलावा 150 प्रोजेक्ट की प्रदर्शनी लगाई गई। जहां मशीनों ने कुश्ती, फुटबॉल, हॉकी समेत करीब 15 तरह की प्रतियोगिताएं खेली गईं। इस बीच करीब 60 देशों से आए टीमों ने दमदार प्रदर्शन किया। आयोजकों ने बताया, इस दौरान सबसे अव्वल दर्जे के रोबोट मशीनों को मैदान पर उतारा गया। यह ऐसे रोबोट थे, जो आम इंसानों की तरह ही बेहतर तरीके से खेल खेलने में सक्षम हैं। हालांकि इन रोबोट के पीछे हुनरमंद खिलाड़ी हैं, जो अपने हाथों से रिमोट कंट्रोल के सहारे उन्हें मैनेज करते हैं। इस दौरान दर्शकों का खासा उत्साह देखने को मिला। इसके अलावा चैंपियनशिप के सभी राउंड सोमवार को खेले गए। वहीं अब रिजल्ट का इंतजार है। बता दें सोमवार को सभी राउंड पूरे होने के बाद पार्टी का आयोजन किया गया।आल इंडिया काउंसिल फॉर रोबोटिक्स एंड ऑटोमेशन (आईकरा) के अध्यक्ष राजकुमार शर्मा ने बताया, जीतने वाली टीम को ट्रॉफी दी जाएगी। चैंपियनशिप का उद्देश्य दुनियाभर की अत्याधुनिक तकनीकों का समागम कर बेहतर विकल्पों, तकनीकों को तराशा जा सके। वहीं भारत उन तकनीकों का सदुपयोग कर आर्थिक, सामाजिक सुधारों की ओर बढ़ सके। ऑपरेशन सिंदूर से प्रेरित होकर तैयार किया नेक्स जनरेशन रोवर पुणे के गुडविल इंग्लिश स्कूल के स्कॉलर्स क्लब के मेंटर भाविन पलेजा ने बताया, 9वीं के छात्र गौतम कुमार की लीडरशिप में साहिल शेख, आदित्य पाठक, स्नेहा, अस्मिता गायकवाड़, अनुराग और चैत्राली तापसे ने मिलकर एक नेक्स जनरेशन ऑपरेशन व्हाइकल विद एआई (नोवा रोवर) तैयार किया है। उन्होंने इस रोवर को इस तरह डिजाइन किया है कि इसे किसी भी पर्वतीय समेत मरुस्थल स्थानों पर भी आसानी से चलाया जा सकता है। यह एक प्रकार का इंटीग्रेटेड रोवर है। हवा से लेकर जमीन तक, पत्थरों के पीछे छुपे दुश्मनों की पहचान कर सीधा उन्हें निशाना बनाकर उन्हें तबाह करने में यह सक्षम है। इसमें उन्होंने एआई, गति ट्रैकिंग, आपूर्ति वितरण, हवाई रक्षा, खतरे का पता लगाने वाले सेंसर समेत कैमरों व अन्य तकनीकों का उपयोग किया है। इसी रोवर में उन्होंने छिपे दुश्मनों के लिए बंदूक, ड्रोन, तोप समेत अन्य रक्षा यंत्रों को सम्मिलित किया है। नर्स के काम को कम और सटीक बनाएगा रोबोट मध्य प्रदेश के ग्वालियर से आई टीम ने ऐसा रोबोट तैयार किया जो मरीज के हाथ हिलाते ही उसकी बीपी, बुखार, नब्ज के बारे में बता देगा। इतना ही नही उस मरीज को क्या दिक्कत है और उसे दी जाने वाली दवाई या इंजेक्शन कितना हानिकारक या प्रभावशाली हो सकता है, इसकी पूरी जानकारी देगा। रोबोट सामने वाले मरीज का फेस डिटेक्ट भी करेगा। ऐसे में यह पहचानना काफी आसान हो जाएगा कि किस किस मरीज ने इस रोबोट का उपयोग किया है। वहीं, अक्सर नर्स मरीज का सैंपल निकालते वक्त भूल हो जाती है। रोबोट नर्स को सटीक बताएगा। खास तौर पर अस्पतालों, या घर पर बेडरेस्ट पर रहने वाले मरीजों के लिए काफी लाभदायक है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 01, 2025, 20:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi News: रोबोटों की भिड़ंत देख दर्शक हुए उत्साहित, फाइनल आज #ViewersGotExcitedToSeeTheFightBetweenRobots #FinalsToday #SubahSamachar