Vijay Anand: अपनी सगी भांजी को दिल दे बैठे थे विजय आनंद, खूब विवादों में रही एक्टर की शादीशुदा जिंदगी

आज बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता, निर्माता और निर्देशकों में शुमार रहे विजय आनंद उर्फ गोल्डी की बर्थ एनिवर्सरी है। विजय आनंद का एक परिचय यह भी है कि वह दिग्गज अभिनेता देव आनंद के छोटे भाई थे। देव आनंद के सुपरहिट करियर में भाई विजय आनंद का बहुत बड़ा योगदान रहा। विजय आनंद ने 'काला बाजार', 'तेरे घर के सामने', 'गाइड', 'ज्वेल थीफ', 'जॉनी मेरा नाम', 'तेरे मेरे सपने' और 'कोरा कागज' जैसी कई सुपरहिट फिल्मों को प्रोड्यूस किया। अपनी फिल्मों की बदौलत विजय आनंद ने दर्शकों के बीच खास जगह बनाई। फिल्म और अभिनय के अलावा वह अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से भी काफी सुर्खियों में रहे। खासकर अपनी शादी की वजह से उन्हें काफी विवादों का सामना करना पड़ा। आइए जानते हैं उनके बारे में

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 21, 2023, 17:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Vijay Anand: अपनी सगी भांजी को दिल दे बैठे थे विजय आनंद, खूब विवादों में रही एक्टर की शादीशुदा जिंदगी #Bollywood #National #VijayAnand #VijayAnandBirthAnniversary #SubahSamachar