Raipur: नक्सलियों की माताओं के वीडियो पर बोले विजय शर्मा, 'सरेंडर माओवादियों के सम्मान की चिंता'

छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा आज अपने निज निवास पर मीडिया के प्रतिनिधियों से रूबरू हुए। जहां मीडिया प्रतिनिधियों द्वारा बस्तर संभाग के दौरे में हुए घटनाक्रम पर चर्चा की। जिसपर उपमुख्यमंत्री ने बताया कि विगत दिनों बस्तर संभाग के कई ज़िलों का उन्होंने निरीक्षण किया। जिसमें उन्होंने पुनर्वास केंद्रों में पुनर्वास कर चुके युवाओं से मुलाकात पर बताया कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में पुनर्वासित युवाओं को विभिन्न आजीविकामूलक गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, ताकि वे समाज में शामिल होने के साथ अपने लिए आजीविका का प्रबंध भी कर सकें।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 11, 2025, 20:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Raipur: नक्सलियों की माताओं के वीडियो पर बोले विजय शर्मा, 'सरेंडर माओवादियों के सम्मान की चिंता' #CityStates #Raipur #Chhattisgarh #Raipur: #SubahSamachar