Nuh News: ग्रामीणों ने लिया अपराध व सामाजिक बुराइयां खत्म करने का संकल्प

गांव धुलावट और चीला में बैठक का आयोजन, कहा- पुलिस को करेंगे पूरा सहयोग संवाद न्यूज एजेंसीतावडू। गांव धुलावट और चीला में ग्रामीणों ने बैठक का आयोजन कर नशा, चोरी और साइबर अपराध जैसी सामाजिक बुराइयों को जड़ से समाप्त करने का संकल्प लिया। ग्रामीणों ने स्पष्ट किया कि अपराध रोकथाम में पुलिस प्रशासन को पूरा सहयोग दिया जाएगा और जो भी व्यक्ति इन गतिविधियों में लिप्त पाया जाएगा, उसे दंडित किया जाएगा।गांव धुलावट में तावडू मेवात विकास सभा की नवनियुक्त कार्यकारिणी के सहयोग से कार्यक्रम का आयोजन हुआ। सभी वक्ताओं ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में बढ़ते नशे और चोरी जैसे अपराध बड़ी चिंता का विषय हैं। सामूहिक जिम्मेदारी और प्रशासन के सहयोग से इस पर नियंत्रण पाया जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि इन समस्याओं के साथ क्षेत्र की अन्य समस्याओं को लेकर जल्द ही प्रशासन को मांग पत्र सौंपा जाएगा। इस मौके पर सभा के खंड-प्रधान शमीम अहमद, धुलावट वेलफेयर सोसाइटी के साजिद, पूर्व ब्लॉक समिति वाइस चेयरमैन जावेद, वरिष्ठ समाजसेवी रशीद हुसैन, निसार, आकिब निजामपुर सत्तार, सुनारी आलम, आज़ाद खोरी कला समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।वहीं, गांव चीला में आयोजित पंचायत में सदर थाना प्रभारी शीशराम विशेष रूप से पहुंचे। पंचायत की अध्यक्षता सरपंच प्रतिनिधि व वरिष्ठ समाजसेवी खालिद हुसैन ने की। इस मौके पर सैकड़ों ग्रामीण ने एक स्वर में कहा कि गांव में नशा, चोरी और साइबर अपराध जैसी गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस प्रशासन को हर संभव सहयोग दिया जाएगा। पंचायत में यह भी तय किया गया कि नियमों का उल्लंघन करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। थाना प्रभारी शीशराम ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि पुलिस प्रशासन युवाओं को अपराध से दूर रखने और सामाजिक स्तर पर सुधार की दिशा में निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने ग्राम पंचायत की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि समाज और पुलिस की साझेदारी से ही अपराधों पर काबू पाया जा सकता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 28, 2025, 19:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Nuh News: ग्रामीणों ने लिया अपराध व सामाजिक बुराइयां खत्म करने का संकल्प #VillagersResolvedToEradicateCrimeAndSocialEvils. #SubahSamachar