Sagar News: गुंडों की दबंगई से परेशान निवारी कलां के ग्रामीण धरने पर बैठे, पलायन की दी चेतावनी

सागर जिले के केसली थानांतर्गत ग्राम पंचायत मुहली के ग्राम निवारी कलां में शुक्रवार के दिन ग्रामीण धरने पर बैठ गए। ग्रामीणों का ये पदर्शन गांव केएक परिवार की गुंडागर्दी के खिलाफ था। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गांव के एक परिवार के देवी सिंह, राघवेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह, उधम सिंह और उनका पूरा परिवार शराब पीकर आए दिन ग्रामीणों को धमकाते हैं। गाली-गलौज और मारपीट करते हैं। कई बार फायरिंग भी की है। इस कारण पूरा गांव दहशत में है। ग्रामीणों ने मांग की है कि ग्राम के आदतन अपराधी देवी सिंह, उधम सिंह, देवेंद्र सिंह और उसका पूरा परिवार गांव में दहशत का पर्याय बन गए हैं। इनकी धमकियों से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। अगर इन पर लगाम लगाकर इन्हें जिला बदर नहीं किया गया तो हम लोग पलायन कर जाएंगे। ये भी पढ़ें-भोपाल में अपराधी बेखौफ:16 वर्षीय किशोर को निर्वस्त्र कर पीटा, वीडियो भी किया वायरल, यह बोला पीड़ित ग्रामीणों ने बताया कि इनके आतंक से गांव के 40 परिवार प्रताड़ित हैं। इनके परिवार का कोई न कोई सदस्य किसी न किसी से आए दिन मारपीट कर देता है। इन लोगों ने अनेक बार ग्रामीणों में दहशत बनाने के लिए हवाई फायरिंग की। शराब के नशे में किसी को भी गाली-गलौज करना धमकाना मारपीट करना, हथियार दिखाकर रौब झाड़ना। इस परिवार के लोगों का आए दिन का काम है। इस कारण ग्रामीण ग्रामीण भयभीत हैं। ये भी पढ़ें-वाहन चेकिंग के नाम पर विधवा महिला से अभद्रता, दो पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज ग्रामीणों के धरने की जानकारी मिलने पर केसली थाना पुलिस पहुंची। थाना प्रभारी हरिराम मानकर ने ग्रामीणों की बात सुनी तथा उन्हें अपराधिक तत्वों पर कार्रवाई का भरोसा दिलाकर धरना खत्म कराया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 19, 2025, 08:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sagar News: गुंडों की दबंगई से परेशान निवारी कलां के ग्रामीण धरने पर बैठे, पलायन की दी चेतावनी #CityStates #MadhyaPradesh #Sagar #SagarDistrictNews #VillageNiwariKalan #Villagers'Dharna #DemonstrationAgainstHooliganism #DeviSinghFamilyTerror #KesliPoliceStation #SubahSamachar