Rewari News: पोस्टर और नारों के माध्यम से ग्रामीणों को किया जागरूक
रेवाड़ी। शहर के सेक्टर-18 स्थित प्रथम महिला शिक्षिका माता सावित्रीबाई फुले राजकीय कन्या महाविद्यालय में बुधवार को इको क्लब के तत्वावधान में पर्यावरण जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. ज्योति यादव ने हरी झंडी दिखाकर किया।महाविद्यालय की छात्राएं रैली के दौरान ढालियावास गांव पहुंचीं जहां उन्होंने पोस्टर और नारों के माध्यम से ग्रामीणों को पर्यावरण स्वच्छता, पौधरोपण व प्लास्टिक व पॉलिथीन के प्रयोग पर रोकथाम जैसे विषयों पर जागरूक किया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. ज्योति यादव ने छात्राओं को प्लास्टिक और पॉलिथीन का उपयोग न करने की शपथ भी दिलाई।इको क्लब इंचार्ज डॉ. राजेश कुमारी ने बताया कि यह रैली सप्ताहभर चलने वाले पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम का एक हिस्सा है। उन्होंने छात्राओं से आगामी गतिविधियों और अंत में आयोजित होने वाले डे-लॉन्ग बाजार में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय स्टाफ से सत्येंद्र सिंह, डॉ. नरेश कुमार, नरेंद्र सिंह, डॉ. स्वाती, डॉ. रितु चौधरी, डॉ. रजनी, डॉ. सुचेता, ज्योति, योगेश कुमार सहित अन्य संकाय सदस्य भी उपस्थित रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 27, 2025, 23:21 IST
Rewari News: पोस्टर और नारों के माध्यम से ग्रामीणों को किया जागरूक #News #SubahSamachar