Jind News: विनेश ने जुलाना के गांवों में जलभराव का मुद्दा उठाया
जींद। जुलाना से कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने विधानसभा में प्रश्नकाल के समय जुलाना के गांवों में जलभराव का मुद्दा उठाया। विनेश ने कहा, शादीपुर, बुढ़ाखेड़ा और अकालगढ़ आदि गांवों में बारिश के बाद जलभराव की समस्या मुसीबत बन गई है। गांव में तालाब ओवरफ्लो हो चुके हैं, खेत डूबे पड़े हैं। इससे किसानों को काफी नुकसान हुआ है। पानी भरा होने के कारण किसान आगामी फसल चक्र के मुताबिक, खेती भी नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने खेतों से पानी निकासी की व्यवस्था करने की मांग की। इसके अलावा नंदगढ़ गांव में सुंदर ब्रांच नहर टूटने से फसलों को हुए नुकसान का मुद्दा उठाया। विनेश ने सरकार से जल्द स्पेशल गिरदावरी करवाकर किसानों को मुआवजा देने की मांग की।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 28, 2025, 02:49 IST
Jind News: विनेश ने जुलाना के गांवों में जलभराव का मुद्दा उठाया #News #SubahSamachar