Virat Kohli Century: विराट के शतक पर आया अनुष्का का रिएक्शन, सोशल मीडिया पर खास अंदाज में पति पर लुटाया प्यार

भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने साल 2023 का पहला शतक जड़ दिया है। इस शानदार पारी के बाद फैंस सोशल मीडिया पर लगातार उन्हें बधाई दे रहे हैं। विराट ने श्रीलंका के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए 45वीं सेंचुरी लगाई है। इस प्रदर्शन के बाद कोहली ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। इस बीच उनकी पत्नी अनुष्का ने भी सेंचुरी के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक तस्वीर शेयर की है। यह भी पढ़ें-Hrithik Roshan:'कृष 4' का लेट होना तय ऋतिक रोशन ने 'फाइटर' और 'वॉर 2' को लेकर भी दिया बड़ा अपडेट अनुष्का ने खास अंदाज में मनाया जश्न यह फोटो एक टीवी की है जिसमें भारत बनाम श्रीलंका का मैच चल रहा है। टीवी में विराट शतक लगाने के बाद बल्ला और हेलमेट उठाए हुए जश्न मनाते दिख रहे हैं। इस फोटो के साथ अनुष्का ने हार्ट इमोजी भी शेयर किया है। विराट ने इस मैच में 80 गेंदों में शानदार शतक लगाया। हालांकि वह 48वें ओवर में आउट होकर पवैलियन वापस लौट गए। बता दें कि अनुष्का क्रिकेट का खेल काफी एंजॉय करती हैं। जब भी भारत का मैच होता है वह अक्सर स्टेडियम में या फिर टीवी पर अपने पति और भारतीय टीम का समर्थन करती दिखती हैं। यह भी पढ़ें-Hrithik Roshan:ऋतिक को बर्थडे विश करने उनके घर के बाहर उमड़ा फैंस का सैलाब, एक्टर ने बालकनी से कहा शुक्रिया क्रिकेटर की भूमिका में दिखेंगी अनुष्का कई बार उन्हें अपनी बेटी वामिका के साथ स्टेडियम में मैच का लुत्फ उठाते देखा गया है। वर्क फ्रंट की बात करें तो अनुष्का जल्द ही चकदा एक्सप्रेस में नजर आने वाली हैं। फिल्म में अनुष्का झूलन गोस्वामी की भूमिका में दिखेंगी। जानकारी के मुताबिक इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस साल फरवरी में रिलीज किया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 10, 2023, 23:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Virat Kohli Century: विराट के शतक पर आया अनुष्का का रिएक्शन, सोशल मीडिया पर खास अंदाज में पति पर लुटाया प्यार #Bollywood #National #AnushkaSharma #ViratKohli #SubahSamachar