Kangra News: गगल में वोट बैंक की साजिश, परिवार रजिस्टर में शामिल कर दिए बाहरी लोग

धर्मशाला। विकास खंड धर्मशाला की ग्राम पंचायत गगल में वोटों और सरकारी योजनाओं के लालच में गड़बड़ी का बड़ा मामला सामने आया है। आरोप है कि पूर्व पंचायत प्रतिनिधियों और कुछ कर्मचारियों ने बाहरी राज्यों और अन्य जिलों के करीब 25 परिवारों के नाम अवैध तरीके से परिवार रजिस्टर और मतदाता सूचियों में दर्ज कर दिए। इसके लिए न कानूनी प्रक्रिया अपनाई गई और न ही जरूरी औपचारिकताएं पूरी की गईं। इस फर्जीवाड़े का मकसद साफ है चुनाव में जीत और योजनाओं का फायदा हथियाना। इस तरह का मामलों से जहां सरकारी खजानों को चपत लग रही है तो वहीं जनप्रतिनिधियों और सरकारी कर्मचारियों व अधिकारियों की कार्यप्रणाली भी कटघरे में है।मौजूदा पंचायत प्रधान रेनू पठानिया और उपप्रधान भुवनेश चड्ढा ने जैसे ही गड़बड़ी की भनक पाई तुरंत मामले को लिखित तौर पर बीडीओ धर्मशाला के ध्यान में लाया। उनके अनुसार जांच के दौरान खुलासा हुआ कि फर्जी नामों के आधार पर मनरेगा जॉब कार्ड, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, वोटर कार्ड और राशन कार्ड तक जारी कर दिए गए हैं। प्रधान-उपप्रधान ने सभी दस्तावेज लेखा-विकास अधिकारी को सौंपकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।स्थानीय प्रतिनिधियों का कहना है कि यदि फर्जी परिवारों को सूची से हटाया जाए तो सरकार के करोड़ों रुपये बच सकते हैं, जिन्हें असली ग्रामीण विकास कार्यों पर खर्च किया जा सकता है। उन्होंने मांग उठाई कि केवल गगल ही नहीं, बल्कि पूरे विकास खंड की पंचायतों में इस तरह की जांच होनी चाहिए, ताकि वोट बैंक और योजनाओं पर डाका डालने वालों की साजिशें उजागर हो सकें।15 सितंबर तक होगी कार्रवाई : बीडीओखंड विकास अधिकारी अभिनीत कात्यायन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पंचायत निरीक्षक और एसईबीपीओ की अगुवाई में कमेटी गठित कर दी है। उन्होंने आश्वासन दिया कि गहन जांच चल रही है और 15 सितंबर तक दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 29, 2025, 17:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: गगल में वोट बैंक की साजिश, परिवार रजिस्टर में शामिल कर दिए बाहरी लोग #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar