Vrisu vs Thunivu: बवाल के बीच वरिसु और थुनीवु को मिली बंपर ओपनिंग, पहले दिन सिनेमाघर रहे हॉउसफुल

साउथ में दर्शकों की बांछें खिली खिली हैं।पोंगल उनके लिए बेहद खास होने जा रहा है।और हो भी क्यों न जब तमिल सिनेमा में सुपरस्टार विजय की वरिसु और अजित की थुनिवु रिलीज हो चुकी है। फैंस का जश्न मनाना लाजमी है। चाहे विजय की वरिसु हो या फिर अजित की थुनिवु फैंस इस बात को लेकर ज्यादा खुश है कि पोंगल में उन्हें दो बिलकुल नए फ्लेवर की फिल्मेंदेखने को मिल रही हैं।बता दें कि डायरेक्टर एच विनोद की थुनिवु जिसमें अजीत ने लीड रोल किया है। और निर्देशकवम्सि पैदिपल्ली की वरिसु सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 12, 2023, 01:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Vrisu vs Thunivu: बवाल के बीच वरिसु और थुनीवु को मिली बंपर ओपनिंग, पहले दिन सिनेमाघर रहे हॉउसफुल #Bollywood #SouthCinema #National #Vrisu vsThunivu #FirstDayBoxOfficeCollection #VijayKumar #AjithKumar #RashmikaMandanna #SubahSamachar