Vyjayanthi Mala: खूबसूरती और अभिनय का बेजोड़ संगम रहीं वैजयंती माला, राज कपूर संग नाम जुड़ने पर हुईं आग-बबूला
वैजयंती माला एक फिल्मी परिवार से आती हैं, उनकी मां तमिल सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री थीं। वैजयंती माला का जन्मद चेन्नई के त्रिपलीकेन में हुआ। बचपन से ही भारतनाट्यम नृत्य सीखने लगीं। 13 साल की उम्र तक वह स्टेज पर डांस परफॉर्मेंसदेने लगीं। जल्द ही उन्हें फिल्मों में भी मौका मिला। फिल्मी दुनिया में आकर वैजयंती माला ने हर तरह किरदार निभाए। जानिए, वैजयंती माला के करियर और पर्सनल लाइफ के बारे में। 16 बरस की उम्र में फिल्मी दुनिया में रखा कदम वैजयंती माला ने अपने करियर की शुरुआत साल 1949 में एक तमिल फिल्म वाजकाई से की। कुछ फिल्में और दक्षिण भारत में करने के बाद वह हिंदी फिल्म बहार के जरिए बॉलीवुड में शामिल हुईं। पहली ही फिल्म से वैजयंती माला बॉलीवुड में छा गईं। आगे चलकर उन्होंने नागिन, लड़की, देवदास मधुमती और संगम और नया दौर जैसी कई हिट फिल्में कीं। वैजयंती माला ने 50 से लेकर 70 के दशक तक बॉलीवुड के नामी एक्टर्स के साथ काम किया। दिलीप कुमार, राज कपूर, सुनील दत्त, राजेंद्र कुमार, जाॅय मुखर्जी जैसे कई नामी कलाकारों के साथ अभिनय किया। हर एक्टर के साथ उनकी जोड़ी को दर्शकों ने पसंद किया। वह हिंदी के अलावा दक्षिण भारतीय और बंगाली फिल्मों में भी सक्रिय रहीं। फिल्म गंवार(1970) वैजयंती माला की आखिरी हिंदी फिल्म थी। इसके बाद वह बड़े पर्दे पर नजर नहीं आईं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 13, 2025, 07:13 IST
Vyjayanthi Mala: खूबसूरती और अभिनय का बेजोड़ संगम रहीं वैजयंती माला, राज कपूर संग नाम जुड़ने पर हुईं आग-बबूला #Bollywood #Entertainment #National #VyjayanthiMala #VyjayanthiMalaBirthday #VyjayanthiMalaCareer #SubahSamachar