वक्फ संशोधन विधेयक ईद के बाद: इसी सत्र में पारित कराने की जल्दबाजी नहीं, TDP-LJP सरकार के साथ, विपक्ष भी एकजुट

मुस्लिम संगठनों व विपक्ष के विरोध के बावजूद सरकार वक्फ संशोधन विधेयक पर कदम पीछे नहीं हटाएगी। विधेयक पेश करने के पहले सरकार संसद के दोनों सदनों में संख्या बल को साधने में जुटी है। सरकार को सबसे प्रमुख सहयोगी टीडीपी और लोजपा-आर को साधने में सफलता मिली है, जबकि जदयू समेत अन्य दलों को साधने के लिए बातचीत जारी है। सरकार की योजना ईद के बाद बजट सत्र के दूसरे चरण के अंतिम सप्ताह में इस विधेयक को संसद में पेश करने की है। सरकार के सूत्रों ने बताया कि विधेयक के प्रावधानों पर टीडीपी और लोजपा-आर सहमत और समर्थन के लिए राजी हैं। जदयू समेत दूसरे दलों से इस महीने के अंत तक बातचीत की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। सूत्र ने यह भी कहा कि विधेयक को इसी सत्र में पारित कराने के लिए सरकार जल्दबाजी में नहीं है। वह चाहती है कि इसी सत्र में विधेयक को कम से कम लोकसभा में पेश कर चर्चा करा ली जाए। यदि संभव हुआ तो विधेयक को इसी सत्र में लोकसभा से पारित भी करा लिया जाए। यह भी पढ़ें-Waqf Board:वक्फ विवाद पर CAA-NRC जैसे राष्ट्रव्यापी विरोध की तैयारी, मुसलमानों का 'भ्रम' दूर करना जरूरी सरकार के पास तीन दिन का समय अगर ईद 31 मार्च हो हुई तो सरकार के पास चार अप्रैल तक चलने वाले बजट सत्र के दूसरे चरण में चार दिन का समय होगा। हालांकि, इसके इतर अगर ईद एक अप्रैल को हुई तो सरकार के पास महज तीन दिन बचेंगे। सरकार चाहती है कि विधेयक पर विस्तृत चर्चा हो, ताकि उसे लाने के संबंध में सरकार के उद्येश्य का व्यापक प्रचार-प्रसार हो। ऐसे में संभव है कि विधेयक को कानूनी जामा पहनने के लिए मानसून सत्र का इंतजार करना पड़े। यह भी पढ़ें-Parliament Session:राज्यसभा में वोटर लिस्ट के मुद्दे पर हंगामा, रात 11 बजे लोकसभा की कार्यवाही स्थगित विपक्ष एकजुट, मगर संख्या बल सरकार के साथ अगर भाजपा सहयोगी दलों को साधे रख पाई तो विधेयक को कानूनी जामा पहनाने में उसे अधिक मशक्कत नहीं करनी होगी। लोकसभा में भाजपा के पास सहयोगियों की बदौलत जरूरी बहुमत हासिल है। राज्यसभा में राजग बहुमत के करीब है। शिवसेना जैसे हिंदूवादी दल का अगर सरकार को साथ मिला तो यहां भी विधेयक को पारित कराने में उसके सामने कोई बड़ी मुश्किल नहीं होगी। संबंधित वीडियो-

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 18, 2025, 05:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
India news National



वक्फ संशोधन विधेयक ईद के बाद: इसी सत्र में पारित कराने की जल्दबाजी नहीं, TDP-LJP सरकार के साथ, विपक्ष भी एकजुट #IndiaNews #National #SubahSamachar