Panchkula News: मानसा जिले के 30 सरकारी स्कूलों में घुसा पानी

संवाद न्यूज एजेंसीमानसा। जिले में कई दिन से हो रही बारिश से 30 सरकारी स्कूलों में पानी घुस गया है। गांवों के रास्तों पर पानी जमा होने से अध्यापकों व विद्याथियों का स्कूल जाना दूभर हो गया है। अध्यापक जत्थेबंदियों ने पंजाब सरकार, जिला प्रशासन, शिक्षा अधिकारियों को चेतावनी दी है कि अगर किसी सकूल में कोई अप्रिय घटना घटती है तो सारी जिम्मेदारी संबंधित अधिकारियों की होगी। डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट के जिलाध्यक्ष कर्मजीत सिंह तामकोट ने जिले के शिक्षा अधिकारियों को मामले की जानकारी दी है। अधिकारी रिपोर्ट इकट्ठी कर रहे हैं। उन्होंने पंजाब सरकार व जिला प्रशासन से मांग की कि मानसा जिले में भी तीन दिन की छुट्टी की जाए। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी भूपिंद्र कौर ने बताया कि डीसी नवजोत कौर को जिले के स्कूलों की रिपोर्ट भेज दी है। वे शीघ्र कोई फैसला लेंगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 26, 2025, 21:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panchkula News: मानसा जिले के 30 सरकारी स्कूलों में घुसा पानी #WaterEntered30GovernmentSchoolsInMansaDistrict #SubahSamachar