Hamirpur (Himachal) News: सुंगरवाड टैंक से दो वर्ष बाद हुई पानी की आपूर्ति

भोरंज(हमीरपुर)। उपमंडल भोरंज के तहत ग्राम पंचायत सुंगरवाड में दो वर्ष पूर्व बने ओवर हेड पेयजल टैंक से शनिवार को आधा दर्जन गांवों को पेयजल आपूर्ति शुरू कर दी गई। सुंगरवाड और समलोग गांव में पेयजल की दिक्कत दूर करने के लिए दो वर्ष पूर्व जल शक्ति विभाग की ओर से सुंगरवाड में छह लाख रुपये की लागत ओवर हेड टैंक बनवाया गया था। लेकिन समय पर पानी न आने से लोगों को काफी परेशानियों को सामना करना पड़ रहा था। अमर उजाला ने बीते माह इस मामले को प्रमुखता से प्रकाशित किया था।खबर छपने के बाद विभाग हरकत में आया। जल शक्ति विभाग की ओर से एक सप्ताह पूर्व टैंक से आपूर्ति के लिए पेयजल पाइप लाइनें जोड़ दी थीं। इसके उपरांत अब सभी गांवों को इस टैंक से पेयजल आपूर्ति शुरू कर दी है। जिससे अब ग्रामीणों को पेयजल समस्या से निजात मिलेगी। ग्रामीण दूनी चंद, राजिंद्र सिंह, हेतराम, अजय ठाकुर, रोशन लाल, अशोक कुमार, रणवीर सिंह ने कहा कि टैंक से पेयजल आपूर्ति शुरू हो गई है। अब ग्रामीणों को पेयजल की समस्या नहीं झेलनी पड़ेगी।वहीं इस बारे में जल शक्ति विभाग भोरंज के एसडीओ आशीष देव ने कहा कि दो वर्ष से टैंक मेें पानी डाला गया था। सप्ताह के भीतर पेयजल पाइप लाइनों को टैंक से जोड़कर गांवों के लिए पेयजल आपूर्ति शुरू कर दी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 07, 2023, 23:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Water supply



Hamirpur (Himachal) News: सुंगरवाड टैंक से दो वर्ष बाद हुई पानी की आपूर्ति #WaterSupply #SubahSamachar