जलभराव ने किया बेहाल, सीएम राहत देने में विफल : कांग्रेस

प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा - खोखले दावों में व्यस्त हैं मुख्यमंत्रीअमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने बारिश के बीच राजधानी की स्थिति पर दिल्ली सरकार को घेरा है। शुक्रवार को उन्होंने कहा कि अनधिकृत कॉलोनियों, पुनर्वास बस्तियों, जेजे क्लस्टरों, शहरी और गांवों में रहने वाले गरीब लोग भयंकर संकट झेल रहे हैं लेकिन मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता त्वरित राहत देने में विफल साबित हुई हैं।मुख्यमंत्री पद संभालते समय रेखा गुप्ता ने दिल्ली को जलभराव से निजात दिलाने का दावा किया था लेकिन आज स्थिति यह है कि हर बारिश में सड़कों, बाजारों और बस्तियों में 2-3 फीट तक पानी भर रहा है। मुख्यमंत्री जमीन पर काम करने की जगह केवल खोखले दावों में व्यस्त हैं जबकि लोग घर से बाहर कदम रखते ही डूबने का डर महसूस कर रहे हैं। दिल्लीवासी दोहरे संकट का सामना कर रहे हैं। एक ओर सड़कों और कालोनियों में जलभराव है तो दूसरी ओर उफनती यमुना ने बाढ़ का खतरा बढ़ा दिया है। झुग्गी-झोपड़ियों और पुनर्वास कॉलोनियों में रहने वालों का जीवन नरक बन गया है लेकिन सरकार इन बस्तियों तक राहत पहुंचाने में नाकाम रही है। पीडब्ल्यूडी और एमसीडी ने समय पर नालों से गाद नहीं निकाली। जून तक काम पूरा करने का दावा किया गया था लेकिन बारिश ने सारी पोल खोल दी। मुख्यमंत्री संबंधित विभागों से रिपोर्ट मांगें और उन ठेकेदारों व एजेंसियों की जांच कराएं जिन्होंने गाद हटाने का दावा किया था। कनॉट प्लेस, चाणक्यपुरी, आनंद विहार, नजफगढ़, मुंडका, पीरागढ़ी और अक्षरधाम जैसे इलाकों में जलभराव व जाम से लोग रोजाना घंटों फंसे रहते हैं। साथ ही, पानी और गंदगी से बीमारियों का खतरा भी बढ़ रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 29, 2025, 20:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




जलभराव ने किया बेहाल, सीएम राहत देने में विफल : कांग्रेस #WaterloggingHasMadePeopleMiserable #CMHasFailedToProvideRelief:Congress #SubahSamachar