CG Weather News: छत्तीसगढ़ में बदला मौसम का मिजाज, पारा गिरेगा लेकिन असर रहेगा कम
छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से गायब हुई सर्दी एक बार फिर दस्तक देने जा रही है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, तमिलनाडु के ऊपर सक्रिय सिस्टम के धीरे-धीरे श्रीलंका की ओर खिसकने से मध्य भारत में ठंडी हवाओं का असर बढ़ेगा। इससे न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की जा सकती है। फिलहाल छत्तीसगढ़ में रात का तापमान लगातार बढ़ रहा था और अधिकांश जिलों में यह 10 डिग्री सेल्सियस के ऊपर पहुंच चुका है। वहीं दिन के समय गर्म हवाओं के कारण गर्मी का एहसास भी बढ़ गया है। लेकिन मौसमीय बदलाव के संकेत दिखने लगे हैं और गुरुवार के बाद ठंडक में हल्की बढ़त की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार, वातावरण में मौजूद नमी की मात्रा धीरे-धीरे कम हो रही है, जिसका सीधा असर तापमान पर पड़ेगा। अनुमान है कि आने वाले 48 घंटों के भीतर रात का पारा 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक नीचे आ सकता है। हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि यह ठंड ज्यादा दिन तक बनी नहीं रहेगी। बंगाल की खाड़ी में अगले कुछ दिनों में एक नया मौसम तंत्र विकसित होने की संभावना है। जैसे ही यह सिस्टम सक्रिय होगा, नमीयुक्त हवाएं प्रदेश में फिर प्रवेश करेंगी और तापमान में दोबारा बढ़ोतरी हो सकती है। पिछले 24 घंटों में प्रदेश के कई हिस्सों में तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया गया। राजधानी का न्यूनतम तापमान 17.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 1.6 डिग्री अधिक है। रायपुर में आज आसमान पूरी तरह साफ रहने का अनुमान है। हवा की गति सामान्य रहेगी और दिन के समय हल्की गर्माहट महसूस हो सकती है, जबकि शाम और रात में मौसम थोड़ा ठंडा रहेगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 25, 2025, 08:25 IST
CG Weather News: छत्तीसगढ़ में बदला मौसम का मिजाज, पारा गिरेगा लेकिन असर रहेगा कम #CityStates #Chhattisgarh #Raipur #SubahSamachar
