Weather: आज से उत्तर पश्चिम भारत में बढ़ेगी गर्मी; कश्मीर से कर्नाटक और लद्दाख से पुडुचेरी तक हल्की बारिश
पिछले दो दिनों से उत्तर भारत में तेज सहती हवाएं चलने से मौसम में नमी आ गई है, लेकिन रविवार से उत्तर पश्चिम भारत में फिर गर्मी बढ़ेगी और अधिकतम तापमान में 4-6 डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि हो सकती है। उत्तर पश्चिम भारत में शनिवार को भी अधिकतम 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलीं। वहीं, जम्मू-कश्मीर, पूर्वोत्तर भारत के मेघालय और दक्षिण के केरल तक कुछ स्थानों पर हल्की व मध्यम बारिश हुई। वहीं, हरियाणा के पंचकूला में बादल छाए रहे। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, शनिवार सुबह 8:30 बजे तक पिछले 24 घंटे के दौरान अरुणाचल प्रदेश में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हुई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 30, 2025, 05:13 IST
Weather: आज से उत्तर पश्चिम भारत में बढ़ेगी गर्मी; कश्मीर से कर्नाटक और लद्दाख से पुडुचेरी तक हल्की बारिश #IndiaNews #National #SubahSamachar