Shamli News: उत्साह के साथ किया नववर्ष का स्वागत
उत्साह के साथ किया नववर्ष का स्वागतशामली। जिले में लोगों ने नए साल का स्वागत उत्साहपूर्वक किया। नववर्ष की पूर्व संध्या पर कई जगह कार्यक्रम आयोजित किए गए। साल के पहले दिन धर्मस्थलों में पूजा-पाठ व एक-दूसरे को शुभकामनाएं देते हुए नववर्ष का स्वागत किया। हवन कर नववर्ष मंगलमय के लिए की प्रार्थना की गई।जिले में कई स्थानों पर हवन कर नववर्ष के मंगलमय होने की कामना की गई। शामली केमिस्ट एसोसिएशन की ओर से हनुमान धाम पर हवन किया गया। इसके बाद प्रसाद वितरण हुआ। एक-दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं। एसोसिएशन के अध्यक्ष देवराज मलिक ने स्कैन कोड का अनावरण किया। उन्होंने बताया जिले के करीब 800 केमिस्ट का डाटा अपडेट होगा। शासन-प्रशासन और ड्रग डिपार्टमेंट की गाइडलाइन भी अपडेट होंगी। ऊन व बाबरी के केमिस्टों को सर्टिफिकेट वितरण किया गया। इस अवसर पर सचिव आनंद प्रकाश संगल, कोषाध्यक्ष मनीष गर्ग, दीपक कुमार, संदीप कुमार, विजय त्यागी, कुणाल, संजीव गोयल, जितेंद्र अरोरा, प्रदीप अरोरा, मानव कौशल, प्रवीण, सुमित मित्तल आदि मौजूद रहे।शामली के टैक्सी स्टैंड पर टैक्सी चालकों द्वारा हवन पूजन का आयोजन किया गया, जिसमें पुजारी पंडित संजय शास्त्री ने विधि विधान से पूजन संपन्न कराया। इस अवसर पर राममेहर, रकम सिंह, रूपेंद्र कुमार, जितेंद्र कुमार, पप्पू, मनोज, कुलदीप, साजिद, समर्याब, विकास, सतबीर आदि मौजूद रहे।डीएम को अधीनस्थों ने दी शुभकामनाएंरविवार का अवकाश होने की वजह से सरकारी कार्यालय नववर्ष के पहले दिन बंद रहे। ऐसे में पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों का एक-दूसरे के यहां पहुंचकर बधाई देने का सिलसिला पूरे दिन चला। डीएम जसजीत कौर को एडीएम संतोष कुमार सिंह व एसडीएम विशु राजा समेत अन्य अधिकारियों ने बधाई दी। इसके अलावा कई अधिकारियों ने फोन करके शुभकामनाएं दी। सदर विधायक ने किया हवनशामली। नववर्ष पर सदर विधायक प्रसन्न चौधरी ने अपने फरीदाबाद स्थित फार्म हाउस पर परिजनों के साथ हवन किया। आहूति डालकर परिवार में सुख शांति की कामना की। पूरा दिन उन्होंने परिवार के साथ ही बिताया। इसके अलावा थानाभवन विधायक अशरफ अली ने लोगों के बीच समय बिताया। सुबह कुछ देर लोगों की समस्याएं सुनने के बाद वह हिरनवाड़ा गांव पहुंचे। वहां पर कुछ दिन पहले उस्मान नाम के युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। विधायक ने उस्मान के परिजनों को सांत्वना दी। साथ ही गांव का दौरा भी किया। शाम को फिर जलालाबाद में लोगों की समस्याएं सुनी। शामली अग्रसेन पार्क के पास हवन करते टैक्सी चालक।- फोटो : SHAMLI शामली हनुमान धाम में नववर्ष पर पूजन करते लोग।- फोटो : SHAMLI
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 01, 2023, 23:53 IST
Shamli News: उत्साह के साथ किया नववर्ष का स्वागत #ShamliNews #SubahSamachar