Hamirpur (Himachal) News: खैर कटान के लिए चिह्नित किए छह स्थान

जिले में खैर के कटान को लेकर वन विभाग ने शुरू की प्रक्रियासंवाद न्यूज एजेंसीहमीरपुर। जिले में खैर के कटान को लेकर वन विभाग ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। विभाग ने जिले में पांच वन परिक्षेत्रों के छह क्षेत्रों को खैर कटान के लिए चिह्नित किया है। वन विभाग ने राजस्व विभाग के साथ मिलकर खैर उत्पादित क्षेत्र की निशानदेही शुरू कर दी है। जिले में एक तिहाई क्षेत्र से खैर के पेड़ काटे जाएंगे। वन विभाग हमीरपुर के तहत लोगों ने अपनी निजी भूमि में खैर के पौधे लगाए हैं। इन्हें दस वर्ष बाद काटा जाता है। ऐसे में वन विभाग ने खैर को काटने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। ये पेड़ दिसंबर माह में काटने शुरू होंगे, लेकिन इससे पहले वन विभाग प्रक्रिया को पूरी करता है। इसमें पहले निशानदेही होती है जिसमें यह तय किया जाता है कि जमीन मलकियत है। इसके बाद पेड़ों की गिनती की जाती है। खैर के पेड़ों की गिनती के बाद एक तिहाई पेड़ों की संख्या तय होती है जिनकी आयु दस वर्ष हो चुकी हो। इसके बाद वन विभाग के पास फाइल जमा होगी जहां से वन विभाग के अधिकारी पेड़ों को काटने की मंजूरी देंगे। खैर कटान को लेकर निशानदेही को नवंबर तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। बता दें कि खैर का प्रयोग कत्था निकालने और औषधि के रूप में किया जाता है। इसके साथ ही किसानों की आर्थिकी को सुदृढ़ करने में भी अहम भूमिका निभाता है। इसमें किसान और ठेकेदार ही खैर के पेड़ का दाम तय किया जाता है। इसमें केवल तने का ही प्रयोग कत्थे के निर्माण के लिए किया जाता है। क्या कहते हैं अधिकारी : वन मंडल हमीरपुर के तहत खैर कटान के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। अभी निशानदेही का कार्य चला हुआ है। इसके बाद पेड़ों की संख्या तय की जाएगी। निशानदेही के बाद ही तय हो सकेगा कि जिला में कितने पेड़ काटे जा सकेंगे। इसमें केवल एक तिहाई खैर के पेड़ काटे जाते हैं। - अंकित कुमार सिंह, वनमंडलाधिकारी, हमीरपुर

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 25, 2025, 17:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
V



Hamirpur (Himachal) News: खैर कटान के लिए चिह्नित किए छह स्थान #V #SubahSamachar