West Bengal: मेरा TMC में शामिल होने का कोई इरादा नहीं, भाजपा विधायक हिरन चटर्जी ने अटकलों को किया खारिज

पश्चिम बंगाल के भाजपा विधायक हिरन चटर्जी ने तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने की अटकलों पर स्थिति साफ कर दी है। उन्होंने शनिवार को टीएमसी को 'चोरों की पार्टी' बताते हुए कहा कि वह उसमें नहीं जाना चाहते। अभिनेता से नेता बने भाजपा नेता ने बताया कि तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी के साथ उनकी जो तस्वीर सोशल मीडिया में प्रसारित की जा रही है, उसके साथ छेड़छाड़ की गई है। उन्होंने कहा कि वह 2021 की शुरुआत में भाजपा में शामिल होने से पहले बनर्जी से आखिरी बार मिले थे। खड़गपुर सदर सीट से भाजपा विधायक चटर्जी ने इस दौरान आरोप लगाते हुए कहा कि 'अब कोई ईमानदार व्यक्ति तृणमूल कांग्रेस का झंडा नहीं उठाएगा। वह पार्टी चोरों, भ्रष्ट लोगों का संगठन बनकर रह गई है। मेरा तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने का कोई इरादा नहीं है। उन्होंने यह भी दावा किया कि तृणमूल कांग्रेस के कई ईमानदार नेता भाजपा में शामिल होना चाहते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 28, 2023, 22:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
India news National



West Bengal: मेरा TMC में शामिल होने का कोई इरादा नहीं, भाजपा विधायक हिरन चटर्जी ने अटकलों को किया खारिज #IndiaNews #National #SubahSamachar