बेदम रहे पश्चिमी विक्षोभ: 1 जनवरी से 10 फरवरी तक 89 फीसदी जिलों में बेहद कम वर्षा, रबी की फसल पर होगा इसका असर
कमजोर पश्चिम विक्षोभों के कारण पूरी जनवरी और अब फरवरी के शुरुआती 10 दिन भी सूखे ही रहे हैं। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार इस दौरान देश के 89 फीसदी जिलों में या तो बारिश बेहद कम हुई या बिल्कुल नहीं हुई। अगर हालात ऐसे ही रहे तो रबी की फसल पर इसका गंभीर असर होगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 12, 2025, 04:26 IST
बेदम रहे पश्चिमी विक्षोभ: 1 जनवरी से 10 फरवरी तक 89 फीसदी जिलों में बेहद कम वर्षा, रबी की फसल पर होगा इसका असर #IndiaNews #National #SubahSamachar