UNICEF: बच्चों के सेहतमंद भविष्य के लिए जरूर लगवाएं ये टीके, जानलेवा बीमारियों-अपंगता से मिलेगी सुरक्षा

शिशु मृत्युदर लंबे समय से गंभीर वैश्विक चिंता का विषय रही है। बच्चों में कुपोषण के अलावा कई प्रकार की गंभीर और संक्रामक बीमारियों के चलते हर साल बड़ी संख्या में नवजात की मत्यु हो जाती है। हालांकि व्यापक टीकाकरण अभियान के चलते इसमें पिछले एक दशक में बेहतर सुधार देखा गया है। वैक्सीन, बचपन की गंभीर-घातक बीमारियों से बचाने के साथ शरीर में प्राकृतिक सुरक्षा को उत्तेजित करके भविष्य में भी बच्चों को सुरक्षित रखने में मददगार होते हैं। यही कारण है कि स्वास्थ्य विशेषज्ञ बच्चों के टीकाकरण को लेकर विशेष जोर देते रहे हैं। टीकाकरण करा चुके बच्चे बीमारी से तेजी से और अधिक प्रभावी ढंग सेमुकाबला कर सकते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 09, 2023, 14:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UNICEF: बच्चों के सेहतमंद भविष्य के लिए जरूर लगवाएं ये टीके, जानलेवा बीमारियों-अपंगता से मिलेगी सुरक्षा #HealthFitness #National #UnicefIndia #बच्चोंकाटीकाकरण #VaccineForUnder18 #बच्चोंकोकौनकौनसाटीकालगवाएं #SubahSamachar