Alert: जेन-जी को सता रहा इन पांच बीमारियों का खतरा, हो जाएं अलर्ट वरना जीवन भर खानी पड़ सकती हैं दवाएं

लाइफस्टाइल और आहार कीगड़बड़ी ने कई तरह की क्रॉनिक बीमारियों का खतरा बढ़ा दिया है। लिहाजा हाई कोलेस्ट्रॉल हो या ब्लड प्रेशर, डायबिटीज और दिल की बीमारियां अब काफी आम होती जा रही हैं। आज की जेन-जी पीढ़ी खुद को पहले से ज्यादा स्मार्ट, टेक-फ्रेंडली और फास्ट लाइफ जीने वाली मानती है, लेकिन इसी तेज रफ्तार जिंदगी ने उनमें भी कई तरह की बीमारियों का जोखिम काफी बढ़ा दिया है। स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, देर रात तक मोबाइल और लैपटॉप केइस्तेमाल, घंटों बैठे रहकर पढ़ाई या काम करने, जंक फूड पर बढ़ती निर्भरता और नींद की कमी ने युवाओं की सेहत पर गहरा असर डाला है। अगर समय रहते इन आदतों पर ध्यान नहीं दिया गया, तो कई ऐसी बीमारियां कम उम्र में ही आपकघेर सकती हैं, जिनके लिए जीवनभर दवाइयों पर निर्भर रहना पड़ सकता है। बाहर से एनर्जेटिक और फिट दिखने वाली जेन-जी वालों में किन स्वास्थ्य समस्याओं का खतरा अधिक है, उन्हें कितना सावधान रहने की जरूरत है आइए इस बारे में विस्तार से समझते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 17, 2026, 16:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Alert: जेन-जी को सता रहा इन पांच बीमारियों का खतरा, हो जाएं अलर्ट वरना जीवन भर खानी पड़ सकती हैं दवाएं #HealthFitness #National #GenZHealthIssues #DiseasesInYoungAdults #ObesityRiskFactors #युवाओंमेंबीमारियां #लाइफस्टाइलडिजीज #जेनजीकीबीमारियां #SubahSamachar