Alert: रात की ये एक गड़बड़ आदत सेहत के लिए बढ़ा सकती है गंभीर मुश्किलें, आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती?

तमाम अध्ययनों से इस बात की पुष्टि होती है कि अगर हम सभी अपनी दिनचर्या, खान-पान के समय को ठीक कर लें तो ये कई बीमारियों से बचाव में काफी मददगार हो सकती है। गड़बड़ लाइफस्टाइल का मेटाबॉलिज्म-हार्मोन्स पर असर होता है जिसके कारण कई प्रकार की क्रॉनिक बीमारियों का जोखिम बढ़ जाता है। अध्ययनों में पाया गया है कि हम में से अधिकतर लोग रात में जाने-अनजाने कुछ ऐसी गलतियां कर रहे हैं जिसका स्वास्थ्य पर गंभीर असर हो सकता है। दिनचर्या में गड़बड़ी ने हमारे सोने-उठने, खाने के समय को बदल दिया है। देर रात खाने की आदत आजकल लोगों में काफी आम हो गई है। पर क्या आप जानते हैं कि आपकी यह आदत शरीर के लिए कई प्रकार से मुश्किलें बढ़ाने वाली हो सकती है अगर आप भी रात में देर से डिनर करते हैं तो इसमें सुधार कर लें वरना ये आपकी सेहत के लिए भारी पड़ सकती है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 12, 2025, 19:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Alert: रात की ये एक गड़बड़ आदत सेहत के लिए बढ़ा सकती है गंभीर मुश्किलें, आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती? #HealthFitness #National #LateNightEating #LateNightEatingEffects #LateDinner #WhyLateDinnerIsNotGood #देररातभोजनकरनेकेनुकसान #पाचनकीसमस्या #देरसेडिनरकरनेकेनुकसान #SubahSamachar