Health Tips: कुत्ते के काटने के तुरंत बाद क्या करना चाहिए, कौन-सी लापरवाहियां बढ़ा देती हैं जान का खतरा?

कुत्ते का काटना एक ऐसी आपातकालीन स्थिति है जिसे हल्की सी भी लापरवाही जानलेवा बना सकती है। भारत में रेबीज एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या है और चौंकाने वाली बात यह है कि रेबीज संक्रमण होने के बाद इसका कोई पुख्ता इलाज नहीं है, इसलिए बचाव ही एकमात्र रास्ता है। जब कोई कुत्ता काटता है, तो उसके लार में मौजूद खतरनाक वायरस और बैक्टीरिया घाव के जरिए हमारे रक्तप्रवाह में प्रवेश कर जाते हैं। अक्सर लोग घबराहट में घाव पर पट्टी बांध देते हैं या घरेलू नुस्खे जैसे मिर्ची, तेल या हल्दी लगाने लगते हैं, जो संक्रमण को शरीर के अंदर और गहराई तक धकेल सकते हैं। इसलिए आइए इस लेख में जानते हैं कि कुत्ता काटने पर तुरंत क्या करना चाहिए। ध्यान रखें कुत्ते के दांत का एक छोटा सा निशान भी रेबीज का कारण बन सकता है, इसलिए तुरंत कदम उठाना और सही जानकारी होना बहुत जरूरी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 21, 2026, 18:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Health Tips: कुत्ते के काटने के तुरंत बाद क्या करना चाहिए, कौन-सी लापरवाहियां बढ़ा देती हैं जान का खतरा? #HealthFitness #National #DogBiteFirstAid #RabiesPreventionTips #Anti-rabiesVaccineSchedule #WashingDogBiteWound #SymptomsOfRabiesInHumans #Post-exposureProphylaxis #DogBiteHomeRemediesRisks #RabiesImmunoglobulinInjection #SubahSamachar