Noida News: लापरवाही से ट्रक चलाने से रोका तो पीछा कर कार में मारी टक्कर
पीड़ित मेडिकल स्टोर संचालक ने चालक व परिचालक के खिलाफ दर्ज कराया केससेक्टर बीटा-2 के पास लेबर चौक की घटना, ट्रक नंबर के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटीमाई सिटी रिपोर्टरग्रेटर नोएडा। बीटा-2 कोतवाली में एक मेडिकल स्टोर संचालक ने लापरवाही से ट्रक चलाने और पीछा कर कार में टक्कर मारने का केस दर्ज कराया है। आरोप है कि लेबर चौक के पास आरोपियों के ट्रक से टक्कर होते-होते बची। इसका विरोध करने पर आरोपियों ने पीछा कर जान से मारने की नियत से कार में टक्कर मारी। आसपास के लोग मौके एकत्र हो गए तो आरोपी भाग गए। पुलिस ट्रक नंबर के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी है। दनकौर क्षेत्र के चचुला गांव निवासी सचिन नागर का बिसरख गांव में मेडिकल स्टोर है। चार अगस्त को वो अपने मौसेरे भाई पुनीत निवासी मारकपुर हापुड़ के साथ मेडिकल स्टोर पर जा रहे थे। उन्होंने बताया कि कि उनकी कार बीटा-2 के लेबर चौक पर पहुंची तो एक ट्रक को चालक तेजी व लापरवाही से चला रहा था। इस कारण कार में टक्कर होने से बाल-बाल बची। उन्होंने इसका विरोध किया तो ट्रक चालक ने गंदा इशारा कर गाली गलौंज की। तभी लेबर चौक पर मौजूद लोगों ने चालक को समझाया। उसके बाद वो कार लेकर चल दिए। आरोप है कि उसके बाद आरोपी चालक ने ट्रक से उनका पीछा किया और कुछ दूर जाने पर कार में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद उन्होंने कार रोक दी और बाहर निकलकर विरोध किया। ट्रक चालक ने अपना नाम प्रमोद नागर और उसके साथी ने अपना प्रिंस भाटी बताया। टक्कर लगने के बाद मौके पर भीड़ एकत्र हो गई जिसके बाद दोनों आरोपी मौके से ट्रक लेकर भाग गए। घटना के बाद से पीड़ित तनाव में है। सामान्य होने के बाद मामला दर्ज कराया है। पुलिस ट्रक नंबर के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 20, 2025, 20:49 IST
Noida News: लापरवाही से ट्रक चलाने से रोका तो पीछा कर कार में मारी टक्कर #WhenStoppedFromDrivingATruckCarelessly #HeChasedAndHitACar #SubahSamachar