US-India Ties: कहां छिपा है एफबीआई का मोस्ट वांटेड हमीद नजीर? गिरफ्तारी के लिए अमेरिका ने भारत से मांगी मदद

अमेरिकी दूतावास ने भारत सरकार से एफबीआई के मोस्ट वांटेड भगोड़े हमीद नजीर को खोजने और गिरफ्तार करने में मदद मांगी है। एफबीआई के अनुसार, नजीर भारत में रह रहा है। अमेरिकी दूतावास ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि एफबीआई नजीर की गिरफ्तारी या दोषसिद्धि की ओर ले जाने वाली किसी भी जानकारी के लिए 50,000 डॉलर तक का इनाम देगी। नजीर पर अमेरिकी राज्य न्यू जर्सी में प्रथम-डिग्री हत्या के दो मामलों, अवैध उद्देश्य के लिए हथियार रखने के दो मामलों और अवैध रूप से हथियार रखने के एक मामले का आरोप है। दूतावास ने शुक्रवार को पोस्ट में कहा, हमीद नजीर फरार है और हम उसे न्याय के कटघरे में लाने के लिए भारतीय अधिकारियों के सहयोग का स्वागत करते हैं। ये भी पढ़ें:-US: 'पुतिन की भारत यात्रा ट्रंप की नाकामी', पेंटागन के पूर्व अधिकारी का बड़ा बयान; अमेरिकी नीति को बताया पाखंड किस मामले में वांछित है नजीर बता दें कि नजीर 23 मार्च 2017 की शाम को न्यू जर्सी के मेपल शेड में एक अपार्टमेंट के अंदर शशिकला नर्रा और उनके छह वर्षीय बेटे अनीश नर्रा की हत्या में शामिल होने के लिए न्यू जर्सी के स्थानीय कानून प्रवर्तन अधिकारियों का वांछित है। एफबीआई के वांटेड पोस्टर में खुफिया एजेंसी ने स्पष्ट रूप से कहा है कि हमीद के भारत में रहने की जानकारी है। उसका नेवार्क फील्ड ऑफिस स्थानीय न्यू जर्सी अधिकारियों को चल रही खोज में सहायता कर रहा है। ये भी पढ़ें:-UK: बब्बर खालसा की फंडिंग रोकने के लिए ब्रिटेन ने पहली बार लगाए कड़े प्रतिबंध, इस खालिस्तानी की संपत्ति सीज

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 07, 2025, 08:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
India news National



US-India Ties: कहां छिपा है एफबीआई का मोस्ट वांटेड हमीद नजीर? गिरफ्तारी के लिए अमेरिका ने भारत से मांगी मदद #IndiaNews #National #SubahSamachar