Yellow Watermelon: लाल या पीला तरबूज सेहत के लिए कौन-सा है अधिक फायदेमंद? जानिए दोनों में अंतर
Red vs Yellow Watermelon: गर्मियों में अधिकतर लोग तरबूज खानापसंद करते हैं। यह रसीला फल न केवल ताजगी देता है, बल्कि सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। आमतौर पर हम लाल वाला तरबूज खाते हैं, लेकिन हाल के वर्षों में पीलावाला तरबूज (येलो वॉटरमेलन) भी बाजार में लोकप्रिय हो रहा है। ये दोनों हीतरबूज स्वादिष्ट होने के साथ-साथपौष्टिक होते हैं। ऐसे में कई लोगों के मन में सवाल होगा कि आखिर इन दोनों तरह के तरबूज में क्या अंतर होता हैआइए इस लेख में इसी के बारे में जानते हैं, साथ ही ये भी जानेंगे किलाल और पीले तरबूज में से सेहत के लिए कौन-सा अधिक फायदेमंद होता है लाल तरबूज लाल तरबूज अपनी रसीली मिठास और ताजगी के लिए जाना जाता है और इसे लगभग सभी लोग पसंद करते हैं। इसका गहरा लाल रंग लाइकोपीन नामक शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है। इस तरबूज में मौजूदलाइकोपीन हृदय स्वास्थ्य को बेहतर बनाता है, कैंसर के जोखिम को कम करने में मदद करता है और त्वचा को सूरज की हानिकारक यूवी रेज से बचाता है। इसके अलावा, लाल तरबूज में विटामिन-सी और विटामिन-ए प्रचुर मात्रा में होते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 14, 2025, 20:01 IST
Yellow Watermelon: लाल या पीला तरबूज सेहत के लिए कौन-सा है अधिक फायदेमंद? जानिए दोनों में अंतर #HealthFitness #National #YellowWatermelon #YellowWatermelonBenefits #YellowWatermelonNutrients #PeelaTarbujKhaneKeFayde #PilaTarbooj #SubahSamachar