Study: दुनियाभर में 40% लोग न्यूरोलॉजिकल रोगों का शिकार, इस बीमारी को लेकर WHO सबसे ज्यादा चिंतित
पिछले दो दशकके आंकड़ों पर नजर डालें तो पता चलता है कि दुनियाभर में कई प्रकार की बीमारियों का खतरा तेजी से बढ़ा है। पहले जहां डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर, हृदय रोग और कैंसर को उम्र बढ़ने के साथ होने वाली बीमारियों के रूप में जाना जाता था, वहीं अब कम उम्र के लोग भी इसकी चपेट में आ रहे हैं। लाइफस्टाइल और खानपान की गड़बड़ी ने नॉन कम्युनिकेबल डिजीज का खतरा तेजी से बढ़ा दिया है। मेडिकल रिपोर्ट्स से पता चलता है कि हाल के वर्षों में मस्तिष्क और तंत्रिका तंत्र से संबंधितसमस्याएं भी तेजी से बढ़ी हैं। पहले ये बीमारियां मुख्य रूप से बुजुर्गों में देखने को मिलती थीं, लेकिन अब युवा और बच्चों में भी इसका असर दिखाई देने लगा है। तंत्रिका तंत्र हमारे पूरे शरीर के लिए सिग्नलिंग सिस्टम का काम करता है, ये मस्तिष्क, रीढ़ की हड्डी और नसों के माध्यम से शरीर को संदेश भेजता है। अगर यह सही से काम न करे तो शरीर की सारी कार्यप्रणाली प्रभावित हो सकती है। इसी से संबंधित एक रिपोर्टमें डराने वाली जानकारियां सामने आईहैं। विशेषज्ञों ने बताया है कि दुनिया की 40% आबादी तंत्रिका तंत्र से संबंधित बीमारियों से पीड़ित है। सबसे बड़ी चिंता की बात ये है कि कई देशों में इन रोगों का इलाज करने वाले डॉक्टर्स की संख्या भी काफी कम है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 18, 2025, 18:47 IST
Study: दुनियाभर में 40% लोग न्यूरोलॉजिकल रोगों का शिकार, इस बीमारी को लेकर WHO सबसे ज्यादा चिंतित #HealthFitness #National #StrokeRiskFactors #NeurologicalDisorders #तंत्रिकातंत्र #स्ट्रोक #WorldHealthOrganization #Who #न्यूरोलॉजिकलडिसऑर्डर #SubahSamachar