Diabetes: ब्लड शुगर कंट्रोल में न रहने के लिए कौन से कारण हैं जिम्मेदार? जान लीजिए इसके पीछे की असली वजह
ब्लड शुगर का स्थिर न रहना कई प्रकार की दिक्कतों का कारण बन सकता है। क्या बार-बार आपका भी शुगर लेवल कम या ज्यादा हो रहा है समय रहते इसके कारणों का सही निदान और इलाज जरूर करा लें। डॉक्टर कहते हैं, ब्लड शुगर को नियंत्रित करके मधुमेह जटिलताओं, जैसे किडनी रोग, तंत्रिकाओं की क्षति, दृष्टि से संबंधित समस्याओं, स्ट्रोक और हृदय रोगों से बचा जा सकता है। इसके लिए जरूरी है कि आपका आहार स्वस्थ हो और आप शारीरिक रूप से सक्रिय रहें। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने पाया कि जिन लोगों के ब्लड शुगर का स्तर अक्सर अनियंत्रित रहता है, उनमें थकान-कमजोरी और नींद की समस्याओं का होना काफी सामान्य है। टाइप-2 डायबिटीज वाले लोगों को ब्लड शुगर स्पाइक के कारणों के बारे में जानना और इससे बचाव के उपाय करते रहना जरूरी है। आइए जानते हैं किन वजहों से ब्लड शुगर लेवल बार-बार कम या ज्यादा होता रहता है और इसे कंट्रोल करने के लिए क्या किया जाना चाहिए
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 16, 2026, 20:37 IST
Diabetes: ब्लड शुगर कंट्रोल में न रहने के लिए कौन से कारण हैं जिम्मेदार? जान लीजिए इसके पीछे की असली वजह #HealthFitness #National #LowSugarLevel #HighSugarLevel #DiabetesComplications #ब्लडशुगरलेवल #शुगरहाईरहना #डायबिटीजकेकारण #SubahSamachar
