Health Risk: छोटी-छोटी बीमारियों में खुद से ही ले लेते हैं दवा? डॉक्टरों की ये चेतावनी खोल देगी आपकी आंखें

सर्दी-खांसी, बुखार या पेट दर्द होने पर क्या आप भी खुद से ही मेडिकल स्टोरसे लाकर दवा खा लेते हैं अगर हां तो सावधान हो जाइए आप एक बड़ी परेशानी को जन्म दे रहे हैं। इंटरनेट से जानकारी प्राप्त करके छोटी-मोटी बीमारियों के इलाज के लिए खुद ही दवाएं लेना शुरू करना आजकल काफी ज्यादा देखा जा रहा है। विशेषज्ञों की मानें तो यह आदत कई बार गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं को जन्म दे सकती है। कई स्थितियों में इसके कारण ऐसी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है जो जानलेवा साबित हो सकती है। ओवर द काउंटर यानी बिना प्रिस्क्रिप्शन के खुद से दवा लेने का यह तरीका आसान और सस्ता लग सकता है, लेकिन इसके दीर्घकालिक परिणाम काफी गंभीर और चिंताजनक होते हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कई बार चेतावनी दी है कि बिना डॉक्टर की सलाह दवा खाने से एंटीबायोटिक रेजिस्टेंस जैसी गंभीर समस्याएं बढ़ रही हैं। इससे साधारण संक्रमण भी भविष्य में जानलेवा बन सकता है क्योंकि जरूरत पड़ने पर दवाएं असर करना बंद कर देती हैं। इतना ही नहीं खुद से दवा लेकर खाना किडनी-लिवर की बीमारियों को भी बढ़ाने वाला हो सकता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 31, 2025, 18:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Health Risk: छोटी-छोटी बीमारियों में खुद से ही ले लेते हैं दवा? डॉक्टरों की ये चेतावनी खोल देगी आपकी आंखें #HealthFitness #National #OverTheCounterMedicines #SelfMedicationRisks #HealthRisk #ओवरदकाउंटरदवा #खुदसेदवाखानेकेनुकसान #एंटीबायोटिकरेजिस्टेंस #SubahSamachar