Alert: डॉक्टरों की कड़ी चेतावनी, 3 साल तक के बच्चों को इस चीज से रखें दूर वरना हो जाएंगे दिल के मरीज
जो बीमारियां कुछ दशकों पहले तक उम्र बढ़ने के साथ हुआ करती थीं, वह अब कम उम्र के लोगोंऔर बच्चों को भी अपना शिकार बना रही हैं। यही कारण है कि स्वास्थ्य विशेषज्ञ कम उम्र से ही सेहत को लेकर विशेष सावधानी बरतते रहने की सलाह देते हैं। बच्चों का खानपान, खासकर ज्यादा चीनी और नमक का सेवन धीरे-धीरे कई गंभीर समस्याओं की जड़ बनता जा रहा है। शोध बताते हैंबच्चों के खाने में चीनी की अधिक मात्रा जैसे जूस, चॉकलेट, बिस्किट आदि उनकी सेहत को नुकसान पहुंचा रही है, अगर इसे समय रहते नियंत्रित न किया जाए तो इसके कारण कई तरह की गंभीर बीमारियों का खतरा हो सकता है। अगर आपका बच्चा भी चीनी वाली चीजों का अधिक सेवन कर रहा है तो सावधान हो जाइए, येगंभीर बीमारियों को न्योता देती हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 22, 2025, 17:54 IST
Alert: डॉक्टरों की कड़ी चेतावनी, 3 साल तक के बच्चों को इस चीज से रखें दूर वरना हो जाएंगे दिल के मरीज #HealthFitness #International #CardiovascularDisease #SugarRationing #HighSugarConsumption #HeartDisease #चीनीकेसाइडइफेक्ट #दिलकीबीमारी #SubahSamachar
