Hamirpur (Himachal) News: पंचायत प्रतिनिधियों, ग्रामीणों के सहयोग से घर से चिट्टा के साथ धरा आरोपी

सचित्र भोरंज थाना के खुथड़ी गांव में 6़ 5 ग्राम चिट्टा के साथ धरा युवक, केस दर्जचिट्टा तस्करी की मिली थी गुप्त सूचना, आरोपी के खिलाफ पहले भी एक केस संवाद न्यूज एजेंसीहमीरपुर /भरेड़ी । पुलिस थाना भोरंज के खुथड़ी गांव में पंचायत प्रतिनिधियों के सहयोग से चिट्टा तस्करी के आरोपी को घर से नशे के साथ दबोचा है। आरोपी युवक पर पहले ही एनडीपीएस का एक केस दर्ज है। आरोपी को बड़सर में कुछ माह पहले भी 10 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा गया है। तीन माह पहले ही वह जेल से जमानत पर रिहा हुआ है। अब फिर भोरंज पुलिस ने आरोपी को चिट्टे के साथ धरा है। खुथड़ी निवासी एक युवक से 6़ 5 ग्राम ग्राम चिट्टा बरामद किया है। मामले में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस के तहत केस दर्ज किया गया है। आरोपी की पहचान नितिन सिंह आयु 26 के रूप में हुई है। पुलिस टीम ने वीरवार को आरोपी के घर पर दबिश दी और इस दौरान चिट्टा बरामद किया। थाना के तहत पहली दफा ऐसा हुआ है कि आरोपी के घर में दबिश देकर पुलिस ने चिट्टा बरामद किया है। स्थानीय मंदिर कमेटी प्रधान बलवंत ठाकुर और ग्राम पंचायत खुथडी के प्रधान वीरेंद्र और स्थानीय लोगों भी इस मामले में पुलिस का सहयोग और समर्थन किया है। स्थानीय लोगों ने पुलिस की त्वरित कार्रवाई को सराहा है। पुलिस थाना भोरंज के एसएचओ प्रशांत सिंह ने कहा कि पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी चिट्टे की तस्करी करता है और खुद भी चिट्टे का आदी है। टीम ने जाल बिछाकर आरोपी के घर में दबिश दी और 6़ 5 ग्राम चिट्टे के साथ उसे गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि किसी भी गांव में कोई व्यक्ति चिटटे, शराब, चरस की तस्करी करता है तो उसकी सूचना पुलिस को दें। लोगों के सहयोग से ही नशा तस्करी करने वालों पर शिकंजा कसा जा सकता है। कोटआरोपी को 6़ 5 ग्राम चिट्टे के साथ दबोचा गया है। आरोपी को शुक्रवार को अदालत में पेश किया जाएगा। पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामीणों का सहयोग मिलना सराहनीय है। सभी वर्गों के सहयोग से नशा तस्करी पर लगाम लगाया जा सकता है। -भगत सिंह ठाकुर, एसपी हमीरपुर

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 06, 2025, 19:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur (Himachal) News: पंचायत प्रतिनिधियों, ग्रामीणों के सहयोग से घर से चिट्टा के साथ धरा आरोपी #WithTheHelpOfPanchayatRepresentativesAndVillagers #TheAccusedWasCaughtWithChittaFromHisHouse #SubahSamachar