Kangra News: आग से झुलसी महिला पीजीआई चंडीगढ़ रेफर, पति को भेजा जेल

बैजनाथ (कांगड़ा)। चढ़ियार के मझेड़ गांव में पत्नी को मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगाने के मामले में आरोप को अदालत ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। घटना वीरवार रात की है। पति रोहित ने अपनी पत्नी सपना (30) को आग लगा दी थी, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गई है। उसे उपचार के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज से चंडीगढ़ पीजीआई रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि वीरवार शाम को पति और पत्नी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। इसके बाद गुस्से में आकर आरोपी पति रोहित ने अपनी पत्नी सपना पर मिट्टी का तेल छिड़क कर आग लगा दी। महिला के चीखने की आवाजें सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उसे बैजनाथ अस्पताल पहुंचाया, जहां से गंभीर हालत को देखते हुए उसे टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। महिला की 40 प्रतिशत तक त्वचा जल चुकी है और उसका उपचार चल रहा है। इस मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस थाना बैजनाथ ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पति रोहित को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार महिला के बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ धारा 307 (हत्या की कोशिश) के तहत मामला दर्ज किया गया है। महिला के इलाज के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से धन जुटाने की अपील की जा रही है। महिला का झुलसा हुआ चेहरा सोशल मीडिया पर साझा किया गया है और लोगों से आर्थिक मदद की गुहार लगाई जा रही है। पुलिस थाना बैजनाथ के प्रभारी मुनीश कुमार ने पुष्टि करते हुए कहा कि आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और मामले की गहराई से जांच की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 15, 2025, 19:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: आग से झुलसी महिला पीजीआई चंडीगढ़ रेफर, पति को भेजा जेल #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar