UP: 'मेरा पति और उसके दो दोस्त हैं जिम्मेदार', 1.35 मिनट के वीडियो में बयां किया दर्द; महिला ने दी जान

झांसी के प्रेमनगर के बल्लमपुर निवासी विवाहिता ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। जान देने से पहले उसने करीब 1.35 मिनट लंबा वीडियो बनाया। वीडियो में अपनी व्यथा सुनाते हुए सुसाइड के पीछे पति समेत उसके दो दोस्तों को जिम्मेदार ठहराया। अपनी मौत के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई करने की भी मांग की। रविवार देर-रात प्रेमनगर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। मूल रूप से मध्य प्रदेश के गुर्जरा गांव की रहने वाली संध्या यादव (26) पत्नी बलवीर की करीब पांच साल पहले शादी हुई थी। संध्या के परिजनों का कहना है कि शादी के बाद से पति-पत्नी के बीच विवाद रहता था। अक्सर दोनों में विवाद होता था। बलवीर अक्सर ही बिना बताए घर से गायब रहता था। इससे संध्या परेशान रहती थी। आजिज आकर संध्या ने शनिवार को वीडियो बनाया। करीब 1.35 मिनट लंबे वीडियो में संध्या अपनी परेशानी बताते हुए कह रही है कि पति ने उसे परेशान किया। उसके दो दोस्त भी उसका साथ देते थे। परेशान होकर वह यह आत्मघाती कदम उठा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 17, 2025, 13:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: 'मेरा पति और उसके दो दोस्त हैं जिम्मेदार', 1.35 मिनट के वीडियो में बयां किया दर्द; महिला ने दी जान #CityStates #Jhansi #UttarPradesh #WifeSuicide #JhansiPolice #SubahSamachar