Siddharthnagar News: संदिग्ध हालात में महिला की मौत, फंदे से लटका मिला शव
- पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, उसका थाना क्षेत्र के गंगाधरपुर गांव का है मामलासंवाद न्यूज एजेंसीउसका बाजार। थाना क्षेत्र के गंगाधरपुर गांव में रविवार की देर रात अज्ञात कारणों से एक महिला की पंखे के कुंडे से लटकने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर व फॉरेंसिक टीम ने मृतका से संबंधित साक्ष्य इकट्ठा किए। जानकारी के अनुसार हबीबुन्निशा (28) की शादी 10 वर्ष पहले तबारक अली पुत्र रियासत अली से हुई। इनसे एक बच्चा फैजान आठ वर्ष का है। फैजान रविवार की रात गांव स्थित एक घर पर ट्यूशन पढ़ने गया था, वापस आने पर जंगले से देखा तो उसकी मां दुपट्टे के सहारे पंखे के कुंड से लटकी थी। उसने शोर मचाया तो अगल-बगल के लोग इकट्ठा हो गए। इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने फाटक तुड़वाकर हबीबुन्निशा को नीचे उतारा, तब तक इनकी मौत हो चुकी थी। पुलिस की सूचना पर फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए। एसओ रवींद्र कुमार सिंह ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर के अनुसार जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 03, 2025, 23:39 IST
Siddharthnagar News: संदिग्ध हालात में महिला की मौत, फंदे से लटका मिला शव #WomanDiedUnderSuspiciousCircumstances #DeadBodyFoundHanging #SubahSamachar