चंडीगढ़ में मर्डर: जिस बेटे के लिए मां ने की थी पूजा, उसी ने दरिंदगी से काटा गला; पड़ोसी ने बताई पूरी कहानी
चंडीगढ़ के सेक्टर 40 के मकान नंबर 3384 में दीपावली की सुबह एक युवक ने अपनी मां को माैत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद आरोपी माैके से फरार हो गया। बाद में पुलिस ने उसे सोनीपत से गिरफ्तार कर लिया। मृतका सुशीला नेगी मूल रूप से गढ़वाल की रहने वाली थीं। पड़ोस के लोग बताते हैं कि आज की वारदात से पहले घर में सुशीला ने कई दिनों तक पूजा अर्चना की थी। पड़ोसी पुलकित ने बताया कि सुशीला ने बेटे रविंद्र के ठीक होने की कामना से घर पर पूजा करवाई थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 20, 2025, 13:35 IST
चंडीगढ़ में मर्डर: जिस बेटे के लिए मां ने की थी पूजा, उसी ने दरिंदगी से काटा गला; पड़ोसी ने बताई पूरी कहानी #Crime #Chandigarh #ChandigarhMurder #ChandigarhCrime #ChandigarhPolice #SubahSamachar