Ludhiana: प्रेमी के साथ पांचवीं बार भागी पत्नी.... चार बार माफ करने वाले पति ने इस बार दे दी खाैफनाक सजा

पंजाब के थाना दाखा के गांव जांगपुर में प्रवासी मजदूर तेजपाल ने अपनी पत्नी रेनू कुमारी (26) का कत्ल कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी अपने दोनों बच्चों को लेकर फरार हो गया। दाखा पुलिस ने कई टीम बनाकर आसपास बस अड्डों और रेलवे स्टेशन पर दबिश दी लेकिन तेजपाल और उसके बच्चों का सुराग नहीं लगा सकी। मूल रूप से तेजपाल उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद का रहने वाला है। दाखा पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के लिए लुधियाना सिविल अस्पताल भिजवा दिया है। रेनू के मुंह और अन्य जगहों पर चोट के निशान पाए गए हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 11, 2025, 07:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ludhiana: प्रेमी के साथ पांचवीं बार भागी पत्नी.... चार बार माफ करने वाले पति ने इस बार दे दी खाैफनाक सजा #Crime #Ludhiana #LudhianaMurder #DakhaPolice #SubahSamachar