Andhra Pradesh: चलती ट्रेन में महिला से दुष्कर्म, चाकू की नोंक पर बनाया शिकार; लूटपाट भी की
आंध्र प्रदेश में एक चलती ट्रेन में चाकू की नोंक पर महिला से दुष्कर्म और लूटपाट की घटना हुई है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रेलवे पुलिस ने बताया कि घटना गुंटूर से पेड्डाकुरापाडु रेलवे स्टेशन के बीच चलने वाली ट्रेन में हुई। घटना 13 अक्तूबर की है, जब राजामहेंद्रवरम की निवासी महिला चेरापल्ली जाने के लिए संतरागाची स्पेशन एक्सप्रेस ट्रेन में सवार हुई। महिला कोच में बनाया निशाना पीड़िता महिला कोच में अकेले सफर कर रही थी। जब ट्रेन गुंटूर रेलवे स्टेशन पर रुकी तो एक अज्ञात व्यक्ति ने कोच का दरवाजा खोलने की कोशिश की। इस पर पीड़िता ने उसे बताया कि यह महिला कोच है और दरवाजा बंद करने का प्रयास किया। हालांकि आरोपी ने पीड़िता से अपील की और महिला कोच में ही सवार हो गया। आरोपी करीब 40 साल का है। जब ट्रेन गुंटूर से चली तो आरोपी व्यक्ति ने कथित तौर पर महिला से चाकू की नोंक पर दुष्कर्म किया। पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि आरोपी ने उसके साथ मारपीट भी की और उससे 5600 रुपये और मोबाइल फोन भी लूट लिया। ये भी पढ़ें-ADGP Suicide:पूरण कुमार के शव का पोस्टमार्टम शुरू, चंडीगढ़ एसएसपी के साथ PGI पहुंचीं पत्नी पीड़िता ने दर्ज कराई शिकायत जब ट्रेन पेड्डाकुरापाडु रेलवे स्टेशन पहुंची तो आरोपी ट्रेन से कूदकर भाग गया। इसके बाद महिला चेरापल्ली पहुंची और वहां सिकंद्राबाद रेलवे पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज की और मामला नडीकुडी पुलिस स्टेशन को जांच के लिए भेज दिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 15, 2025, 11:38 IST
Andhra Pradesh: चलती ट्रेन में महिला से दुष्कर्म, चाकू की नोंक पर बनाया शिकार; लूटपाट भी की #IndiaNews #National #AndhraPradesh #CrimeNews #SubahSamachar