UP: ससुर संग होली खेल रही थी बहू, रंग लगाने पर लाल हुई सास ने लगा दी डांट; महिला ने जहर खाकर दी जान
यूपी के बलिया स्थित सहतवार थाना के त्रिकालपुर गांव में होली के दिन सास की फटकार से क्षुब्ध विवाहिता ने रविवार को विषाक्त पदार्थ खाकर खुदकुशी कर ली है। इसकी खबर लगते ही परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 17, 2025, 16:52 IST
UP: ससुर संग होली खेल रही थी बहू, रंग लगाने पर लाल हुई सास ने लगा दी डांट; महिला ने जहर खाकर दी जान #CityStates #Ballia #UpPolice #Holi #Suicide #SubahSamachar