Arthritis: महिलाओं में क्यों ज्यादा होता है आर्थराइटिस का खतरा? इससे बचे रहने के लिए क्या उपाय करें

हड्डियों से संबंधित समस्याएं आपके लिए कई प्रकार की जटिलताओं को बढ़ाने वाली हो सकती हैं। हड्डियों की थोड़ी भी चोट या दिक्कत आपके लिए दैनिक जीवन के कामकाज को कठिन बनाने वाली हो सकती है। स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, गड़बड़ होती लाइफस्टाइल ने कई प्रकार की समस्याओं को बढ़ा दिया है, आर्थराइटिस भी उनमें से एक है। आर्थराइटिस को गठिया भी कहा जाता है। इस समस्या के कारण जोड़ों में सूजन, दर्द, अकड़न की दिक्कत होने लगती है। यह शरीर के किसी भी जोड़ को प्रभावित कर सकता है, लेकिन हाथों, घुटनों, कूल्हों और पैरों में इसका जोखिम सबसे आम है। स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, वैसे तो आर्थराइटिस की दिक्कत किसी को भी हो सकती है। पुरुष हो या महिला, या फिर बच्चे सभी इस समस्या का शिकार देखे जा रहे हैं। हालांकि कई रिपोर्ट्स बताते हैं कि महिलाओं में आर्थराइटिस (गठिया) का खतरा पुरुषों की तुलना में अधिक होता है। इसके पीछे कई जैविक, हार्मोनल और जीवनशैली संबंधी कारण जिम्मेदार हो सकते हैं। डॉक्टर कहते हैं, सभी महिलाओं को कम उम्र से ही आर्थराइटिस से बचाव के लिए उपाय करना शुरू कर देना चाहिए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 16, 2025, 14:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Arthritis: महिलाओं में क्यों ज्यादा होता है आर्थराइटिस का खतरा? इससे बचे रहने के लिए क्या उपाय करें #HealthFitness #National #ArthritisInWomen #Arthritis #ArthritisMenVsWomen #ArthritisPrevention #आर्थराइटिसकेलक्षण #महिलाओंकोआर्थराइटिस #आर्थराइटिस #SubahSamachar