HIV AIDS: महिला या पुरुष किसे ज्यादा होता है एड्स? एचआईवी संक्रमण से बचे रहने के लिए क्या करें

ह्यूमन इम्यूनोडेफिशिएंसी वायरस (एचआईवी) के संक्रमण के कारण एड्स यानी एक्वायर्ड इम्यूनोडिफिशिएंसी सिंड्रोम का खतरा होताहै। दुनियाभर में हर साल एचआईवी और एड्स के लाखों नए मामले सामने आते हैं। आंकड़ों से पता चलता है कि साल 2024 के आखिर तक दुनियाभर में लगभग 40.8 मिलियन (4 करोड़ से अधिक) लोग एचआईवी के साथ जी रहे थे। इस साल 13 लाख नएमामले भी सामने आए जबकि 6.30 लाख लोगों की इस संक्रमण से मौत भी हो गई। एक-दो दशकों पहले की तुलना में फिलहाल संक्रमण की रोकथाम को लेकर लोगों में जागरूकता बढ़ी है हालांकि अब भी ये बीमारी दुनियाभर के लिए चिंता का कारण बनी हुई है। एचआईवी शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को प्रभावित करता है, जिससे व्यक्ति सामान्य संक्रमण और गंभीर बीमारियों से भी मुकाबला नहीं कर पाता। यदि इसका समय पर इलाज ना हो तो यह एड्स में बदल सकता है, जो जीवन के लिए खतरा बन जाता है। अब सवाल ये है कि आखिर एचआईवी/ एड्स सबसे ज्यादा किसे होता है पुरुष या महिला को आइए इस बारे में जानते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 28, 2025, 19:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




HIV AIDS: महिला या पुरुष किसे ज्यादा होता है एड्स? एचआईवी संक्रमण से बचे रहने के लिए क्या करें #HealthFitness #International #WorldAidsDay2025 #AidsMenVsWomenData #HivInfection #HivPrevention #वर्ल्डएड्सडे #एचआईवीएड्स #SubahSamachar