World Diabetes Day 2025: डायबिटीज से जुड़ी इन अफवाहों को सच तो नहीं मानते आप, जान लें हकीकत

World Diabetes Day 2025:ब्रिटिश मेडिकल जर्नल लांसेट में छपे इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के मुताबिक हमारे देश के लगभग 10 करोड़ से अधिक आबादी को डायबिटीज है और 13 करोड़ अधिक लोगों को प्री-डायबिटीज की शिकायत है। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि आने वाले समय में डायबिटीज के मरीजों की संख्या और बढ़ने वाली है। हर साल 14 नवंबर को वर्ल्ड डायबिटीज डे मनाया जाता है, और इस दिन को मनाने का उद्देश्य डायबिटीज से जुड़े तथ्यों के बारे में लोगों को जागरूक करना है। अब क्योंकि हमारे देश में ये बीमारी इतनी कॉमन है, इसलिए बहुत से लोगों के मन में डायबिटीज को लेकर कई मिथक भी हैं। कई बार इन मिथकों की वजह से लोग गलतियां करते हैं और कई गंभीर बीमारियों का जोखिम बढ़ जाता है। इस वर्ष वर्ल्ड डायबिटीज डे पर जरूरी है कि हम इन अफवाहों की सच्चाई जानें ताकि शुगर से प्रभावित व्यक्ति सही निर्णय ले सकें और एक स्वस्थ, खुशहाल जीवन जी सकें।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 12, 2025, 15:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




World Diabetes Day 2025: डायबिटीज से जुड़ी इन अफवाहों को सच तो नहीं मानते आप, जान लें हकीकत #HealthFitness #National #WorldDiabetesDay2025 #DiabetesMyths #DiabetesAwareness #DiabetesFacts #HealthTipsDiabetes #BloodSugarControl #DiabetesPrevention #DiabetesManagementIndia #SubahSamachar