World Diabetes Day 2025: डरा रहे हैं डायबिटीज के आंकड़े, भारत में हर दूसरे व्यक्ति का शुगर लेवल ठीक नहीं

दुनियाभर में पिछले एक दशक में जिन बीमारियों के मामले सबसे तेजी से बढ़ते हुए रिपोर्ट किए गए हैं, डायबिटीज उनमें से एक है। हाई ब्लड शुगर की ये बीमारी शरीर के कई अंगों जैसे किडनी, आंख, हृदय, तंत्रिकाओं और मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकती है। भारत में डायबिटीज के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए इसे 'डायबिटीज कैपिटल' भी कहा जाने लगा है। डायबिटीज के बढ़ते जोखिमों के बारे में लोगों को अलर्ट करने और और इससे बचाव के तरीकों को लेकर शिक्षित करने के उद्देश्य से हर साल 14 नवंबर को वर्ल्ड डायबिटीज डे मनाया जाता है।14 नवंबर को विश्व मधुमेह दिवस से पहले, भारत में इस बीमारीको लेकर जो रिपोर्ट सामने आ रही है वो काफी डराने वाली है। एक डिजिटल हेल्थकेयर प्लेटफॉर्म की रिपोर्ट के अनुसार भारत में टेस्ट किए गए हर दो में से एक व्यक्ति में ब्लड शुगर का स्तर बढ़ा हुआ या फिर अनियमित पाया गया है। ये रिपोर्ट संकेत देती है कि देशभर में डायबिटीज और प्रीडायबिटीज के मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 11, 2025, 16:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




World Diabetes Day 2025: डरा रहे हैं डायबिटीज के आंकड़े, भारत में हर दूसरे व्यक्ति का शुगर लेवल ठीक नहीं #HealthFitness #National #WorldDiabetesDay #Diabetes #DiabetesInIndiaStatistics #LatestDataOnDiabetes #भारतमेंडायबिटीज #डायबिटीज #मधुमेह #SubahSamachar