World Liver Day 2025: लिवर को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा रही हैं आपकी ये आदतें, तुरंत कर लें सुधार
शरीर को स्वस्थ रखने के लिए सभी अंगों का ठीक तरीके से काम करते रहना जरूरी है। हालांकि जिस तरह से हमारी दिनचर्या और आहार में गड़बड़ी बढ़ती जा रही है, इसने सभी अंगों के लिए मुश्किलें बढ़ा दी हैं। हाल के वर्षों की मेडिकल रिपोर्ट्स पर नजर डालें तो पता चलता है कि लिवर से संबंधित बीमारियों के मामले स्वास्थ्य सेवाओं पर अतिरिक्तबोझ भी बढ़ाते जा रहे हैं। आश्चर्यजनक रूप के 20 से कम आयु के युवाओं में भी लिवर से संबंधित बीमारियां काफी बढ़ गई हैं। लिवर शरीर का एक बहुत ही महत्वपूर्ण अंग है जो मेटाबोलिज्म को ठीक रखने, विषैले पदार्थों को बाहर निकालने, पाचन और कई अन्य कार्यों में अहम भूमिका निभाता है। हर साल 19 अप्रैल को विश्व लिवर दिवस मनाया जाता है ताकि लोगों को लिवर की सेहत के प्रति जागरूक किया जा सके। स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, अगर कम उम्र से ही लिवर की सेहत पर ध्यान दे दिया जाए तो इसकी बीमारियों के खतरे से बचा जा सकता है। क्या आप जानते हैं कि हमारी कुछ आदतें धीरे-धीरे लिवर को नुकसान पहुंचा रही हैं इनसे तुरंत दूरी बना लीजिए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 18, 2025, 17:07 IST
World Liver Day 2025: लिवर को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा रही हैं आपकी ये आदतें, तुरंत कर लें सुधार #HealthFitness #National #WorldLiverDay2025 #LiverDamageHabits #लिवरकीसमस्याएं #DailyHabitsDamagingLiver #विश्वलिवरदिवस2025 #SubahSamachar