विश्व ल्यूपस दिवस: धूप से बचाव के लिए रोगियों को बांटे टोपी, छाते, टी-शर्ट

जीएसवीएम मेडिकल के त्वचा रोग विभाग में शनिवार को विश्व ल्युपस दिवस मनाया गया। ओपीडी में आए रोगियों को ल्यूपस बीमारी के बारे में जानकारी दी गई। धूप से बचाव के लिए रोगियों को टोपियां, छाते और टी-शर्ट बांटी गई। त्वचा रोग विभागाध्यक्ष डॉ. डीपी शिवहरे ने बताया की ल्यूपस एक ऑटोइम्यून बीमारी है। इसमें किसी के केवल त्वचा में लक्षण आते हैं तो किसी रोगी की त्वचा के साथ जोड़ों, गुर्दों, मस्तिष्क, हृदय और फेफड़ों भी प्रभावित होते हैं। डॉ. शिवहरे ने बताया कि शरीर के खुले हिस्सों जैसे चेहरे, गर्दन, हाथ, पीठ में लाल रंग के दाने पड़ सकते है। इनमें खुजली और जलन होती है। धूप से त्वचा का बचाव बहुत जरूरी है। त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. श्वेतांक और डॉ. युगल राजपूत ने बीमारी के इलाज एवं बचाव के संबंध में जानकारी दी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 10, 2025, 18:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




विश्व ल्यूपस दिवस: धूप से बचाव के लिए रोगियों को बांटे टोपी, छाते, टी-शर्ट #CityStates #Kanpur #UttarPradesh #KanpurNews #UpNews #WorldLupusDay #SubahSamachar