World Mental Health Day 2025: करवा चौथ और मानसिक स्वास्थ्य दिवस, देश के पुरुषों का मेंटल हेल्थ कितना ठीक?
Mental Health Issues:मानसिक स्वास्थ्य की समस्याएं सभी उम्र के लोगों को गंभीर रूप से प्रभावित करती हुई देखी जा रही हैं। पुरुष हो या महिला, सभी इसका शिकार होरहे हैं। आज विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस है। दुनियाभर में मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के बारे में लोगों को शिक्षित करने, जागरूकता बढ़ाने और मानसिक स्वास्थय में सुधार के प्रयासों को गति प्रदान करने के उद्देश्य से हर साल 10 अक्तूबर को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है। मेंटल हेल्थ डे के साथ आज करवाचौथ का भी त्योहार है। करवाचौथ में महिलाएं पतिके लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए व्रत रखती हैं। ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि क्या वास्तव में भारतीय पुरुष शारीरिक-मानसिक रूप से स्वस्थ हैं पुरुषों का मानसिक स्वास्थ्य कितना ठीक है, उन्हें स्वास्थ्य से संबंधित किन-किन चुनौतियों का सामना करना पड़ता है और पुरुषों के मेंटल हेल्थ में सुधार के लिए आगे क्या प्रयास किए जाने आवश्यक हैं
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 10, 2025, 13:19 IST
World Mental Health Day 2025: करवा चौथ और मानसिक स्वास्थ्य दिवस, देश के पुरुषों का मेंटल हेल्थ कितना ठीक? #HealthFitness #National #WorldMentalHealthDay #MentalHealthChallenges #RiskFactorsForDepressionInMen #विश्वमानसिकस्वास्थ्यदिवस #पुरुषोंकामानसिकस्वास्थ्य #मेंटलहेल्थडे #SubahSamachar