World News: अमेरिका की यूरोपीय संघ को धमकी; ट्रंप की हत्या की धमकी देने की आरोपी महिला के खिलाफ मामला वापस
कैरेबियन देश जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रयू होल्नेस ने लगातार तीसरी बार चुनावी जीत हासिल की है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को उन्हें इस उपलब्धि पर बधाई दी। पीएम मोदी ने कहा कि वे भारत और जमैका के बीच मित्रता के संबंधों को और प्रगाढ़ करने और आपसी सहयोग को मजबूत बनाने की दिशा में काम करने के इच्छुक हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर संदेश में लिखा, डॉ. एंड्रयू होल्नेस को तीसरी बार जमैका पार्टी को जीत दिलाने के लिए हार्दिक बधाई। भारत-जमैका के मित्रतापूर्ण संबंधों को गहरा करने और दोनों देशों के बीच सहयोग को और मजबूत करने की प्रतीक्षा है। ट्रंप के सलाहकार नवारो का एक और बेतुका बयान अमेरिकी राष्ट्रपति के व्यापार और विनिर्माण मामलों के वरिष्ठ सलाहकार पीटर नवारो ने एक बार फिर बेतुका बयान दिया है। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, भारत द्वारा लगाए गए सबसे ऊंचे टैरिफ से अमेरिकी नौकरियां खत्म हो रही हैं। भारत रूसी तेल पूरी तरह से लाभ कमाने के लिए खरीदता है। इसी राजस्व से रूस अपने युद्ध की मशीन चला रहा है। यूक्रेन और रूस के लोग मारे जा रहे हैं। अमेरिकी करदाताओं को अधिक भुगतान करना पड़ता है। भारत सच/झूठ को बर्दाश्त नहीं कर सकता।' Senior Counsellor for Trade and Manufacturing to the US President Peter Navarro tweets, "India highest tariffs costs U.S. jobs. India buys Russian oil purely to profit/Revenues feed Russia war machine. Ukrainians/Russians die. U.S. taxpayers shell out more. India can't handle… pic.twitter.com/AqR52r4auf — ANI (@ANI) September 5, 2025
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 06, 2025, 02:38 IST
World News: अमेरिका की यूरोपीय संघ को धमकी; ट्रंप की हत्या की धमकी देने की आरोपी महिला के खिलाफ मामला वापस #World #International #SubahSamachar