World: द. अफ्रीका में मिनीबस-ट्रक की टक्कर में 11 लोगों की मौत; पाकिस्तान में ईसाई बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास
ब्रिटिश सरकार ने कहा है कि एक नए कानून के तहत फर्जी वीजा स्पॉन्सरशिप की बिक्री का विज्ञापन देना अपराध घोषित किया जाएगा। दरअसल ब्रिटेन के एक मीडिया चैनल ने स्टिंग ऑपरेशन कर ब्रिटेन में अप्रवासन के लिए फर्जी वीजा विज्ञापन के एक घोटाले का खुलासा किया है। इस घोटाले में एजेंट्स ब्रिटेन में प्रवासियों को धोखाधड़ी से स्किल्ड वर्कर वीजा दिलाने में मदद करने के लिए ऑनलाइन नकली नौकरी का सर्टिफिकेट जारी कर रहे हैं। ऐसा सर्टिफिकेट किसी प्रवासी को अपने स्किल्ड वर्कर वीजा के लिए आवेदन करने में सक्षम बनाता है, जिसमें हजारों पाउंड के बैंक ट्रांसफर का एक जटिल जाल यह सुनिश्चित करता है कि सैलरी सिर्फ कागजों पर ही मौजूद रहे। ब्रिटेन के गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा, 'अगले हफ्ते, इस सरकार द्वारा लाए गए कानूनों के कारण ऑनलाइन विज्ञापनों के माध्यम से झूठे वीज़ा स्पॉन्सरशिप बेचने का विज्ञापन देना एक अपराध बन जाएगा।' जांच में पता चला कि अनियमित एजेंट होम ऑफिस द्वारा अप्रूव्ड कंपनियों द्वारा जारी स्पॉन्सरशिप सर्टिफिकेट पेश करके लोगों को वीज़ा दिलाने में मदद करने की पेशकश कर रहे थे। ये नौकरियां हॉस्पिटैलिटी, लॉजिस्टिक्स, सोशल केयर, आईटी, फाइनेंस, मार्केटिंग और ग्राफिक डिजाइन सहित व्यवसायों में दी जा रही थीं। स्किल्ड वर्कर वीज़ा योजना 2020 में तत्कालीन प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के नेतृत्व वाली कंजर्वेटिव सरकार के तहत शुरू की गई थी और बाद में यूके के सोशल केयर इंडस्ट्री में कमी को पूरा करने के लिए इसका विस्तार किया गया। हालांकि, इससे एक ब्लैक मार्केट भी बन गया, जो उन लोगों को टारगेट करता है जो ब्रिटेन में स्थायी निवास या अनिश्चित काल तक रहने की इजाजत पाना चाहते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 30, 2026, 02:03 IST
World: द. अफ्रीका में मिनीबस-ट्रक की टक्कर में 11 लोगों की मौत; पाकिस्तान में ईसाई बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास #World #International #WorldNews #TodayWorldNews #SubahSamachar
