World Pneumonia Day 2025: बुखार के साथ लग रही है अधिक ठंड, कहीं ये निमोनिया के संकेत तो नहीं, ऐसे पहचानें
What are The Early Symptoms of Pneumonia:हर साल 12 नवंबर को 'वर्ल्ड निमोनिया डे' मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य लोगों को इस जानलेवा श्वसन संक्रमण के बारे में जागरूक करना है। निमोनिया फेफड़ों का एक गंभीर संक्रमण है जो बैक्टीरिया, वायरस या फंगस के कारण होता है। इसमें फेफड़ों में मौजूद छोटी हवा की थैलियों (एल्वियोली) में सूजन आ जाती है और वे मवाद या तरल पदार्थ से भर जाती हैं। यह तरल पदार्थ ऑक्सीजन के प्रवाह को बाधित करता है, जिससे सांस लेने में गंभीर कठिनाई होती है। निमोनिया के शुरुआती लक्षण अक्सर सामान्य सर्दी या फ्लू जैसे होते हैं, जिसकी वजह से अक्सर लोगों को इस बीमारी को पहचानने में देर हो जाती है। कई मामलों में अगर समय रहते इस बीमारी को नहीं पहचाना जाए तो ये जानलेवा भी हो सकती है, खासतौर पर छोटे बच्चों, बुजुर्गों या जिनकी इम्युनिटी कमजोर है। लेकिन आप कुछ लक्षणों को देखकर ये पहचान सकते हैं कि यह निमोनिया के संकेत हैं। आइए इस लेख में ऐसे ही चार प्रमुख लक्षणों के बारे में जानते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 08, 2025, 10:34 IST
World Pneumonia Day 2025: बुखार के साथ लग रही है अधिक ठंड, कहीं ये निमोनिया के संकेत तो नहीं, ऐसे पहचानें #HealthFitness #National #WhatAreTheEarlySymptomsOfPneumonia #ShiveringPneumoniaWithFever #HowToIdentifyPneumonia #ColorOfMucusInPneumonia #PainfulBreathingPneumonia #SeriousWarningSignsOfPneumonia #ChestTightnessInPneumonia #SubahSamachar
